साहित्यकार अनुराग बाला पाराशर फाउंडेशन एवं स्मृति हाॅल का लोकार्पण 15 को
शाहपुरा/मूलचन्द पेसवानी/ ख्यातनाम कवियित्री, लेखिका व साहित्यकार अनुराग बाला पाराशर की स्मृति को चिरस्थायी बनाये रखने के लिए उनकी प्रथम पुण्यतिथि के पूर्व ही परिवारजनों की ओर से गठित किये गये अनुराग बाला फाउंडेशन के तत्वावधान में फाउंडेशन का उद्घाटन, उनकी स्मृति में बनाये गये स्मृति हाॅल का लोकार्पण, फाउंडेशन की वेबसाइट का लोकार्पण समारोह 15 अगस्त मंगलवार को शाहपुरा में होगा। इस मौके पर अनुराग बाला पाराशर मेमोरियल अवार्ड भी दिये जायेगें।
अनुराग बाला पाराशर फाउंडेशन के संस्थापक डा. कमलेश पाराशर ने बताया कि अनुराग बाला की स्मृतियों को शाहपुरा में चिरस्थायी बनाने के लिए यह आयोजन प्रांरभ किया है। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शाहपुरा के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुनील कुमार ओझा के मुख्य आतिथ्य में इस समारोह का आयोजन मंगलवार को सांय 4 बजे समेलिया रोड़ पर लव कुश वाटिका में रखा गया है। शहर के प्रमुख लोगों की मौजूदगी में होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है।
फाउंडेशन के सह संस्थापक भरत सनाठ्य ने बताया कि साहित्यकार अनुराग बाला पाराशर की स्मृति में स्मृति हाॅल का निर्माण समेलिया रोड़ पर स्थित मोक्षधाम में बनवाया गया है। इसका लोकार्पण करने के बाद लव कुश वाटिका में होने वाले कार्यक्रम में सांय 4 बजे फाउंडेशन का उद्घाटन, फाउंडेशन की वेबसाइट का लोकार्पण कर अनुराग बाला पाराशर मेमोरियल अवार्ड का वितरण किया जायेगा।