मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना

Support us By Sharing

मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना; भरतपुर एवं डीग में जिला स्तरीय लाभार्थी उत्सव आयोजित

भरतपुर, 15 अगस्त। मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर मंगलवार को माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने जयपुर से वर्चुअल शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकट योजना जिला स्तरीय लाभार्थी उत्सव मंगलवार को भरतपुर जिला मुख्यालय पर यूआईटी ऑडिटोरियम में एवं डीग जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय कार्यक्रम किशनलाल जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया। इस अवसर पर पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह एवं तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग द्वारा मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नूपूर्णा फूड पैकेट लाभार्थियों को वितरित किये गये साथ ही डीग जिला मुख्यालय पर जिला कलक्टर शरद मेहरा एवं डीग प्रधान श्रीमति शिखा चौधरी ने लाभार्थियों को अन्नपूर्णा फूड पैकेट का वितरण किया।
जिला कलक्टर लोकबंधु ने बताया कि पंचायत समिति स्तर पर भी मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकट योजना का शुभारंभ किया गया। उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा प्राप्त जिन लाभार्थियों का पंजीकरण महंगाई राहत शिविर में नहीं हुआ है वो अभी भी अपने नजदीकी स्थाई मंहगाई राहत शिविर में जाकर पंजीकरण करवा सकते हैं।


उल्लेखनीय है की इस योजना के तहत पात्र परिवारों को राशन की दुकानों से फ्री अनाज के साथ फ्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट भी दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में एक सीलबंद फूड पैकेट में दाल-1 किग्रा, चीनी-1 किग्रा, नमक-1 किग्रा, मिर्च पाउडर- 100 ग्राम, धनिया पाउडर- 100 ग्राम, हल्दी पाउडर 50 ग्राम और एक अलग पैकेट में 1 लीटर सोयाबीन रिफाइंड तेल पाउच होगा। इस पैकेट का वितरण राशन दुकानों के माध्यम से किया जा रहा है।
जिला रसद अधिकारी सुभाष गोयल ने बताया कि मंगलवार को जिला एवं ब्लॉक स्तरीय समारोह के तहत 300 से अधिक उचित मूल्य की दुकानों पर कियोस्क स्थापित किये गये जहां स्थानीय जन प्रतिनिधियों द्वारा पीओएस मशीन के माध्यम से लाभार्थियों को फूड पैकेट का वितरण झंडा रोहण के साथ प्रारंभ किया गया है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही भरतपुर एवं डीग जिले की समस्त 1014 उचित मूल्य की दुकानों पर अन्नूपर्णा फूड पैकेट का वितरण प्रारम्भ कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिले में वर्तमान में खाद्य सुरक्षा योजना के तहत 3,49,985 परिवार है जिनमें से महंगाई राहत शिविरों मे मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट हेतु 3.40 लाख से अधिक परिवारों द्वारा पंजीकरण करवाया जा चुका है।
कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन रतन कुमार , अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्रीमति बीना महावर, नगर विकास न्यास सचिव कमलराम मीणा, जिला रसद अधिकारी सुभाष गोयल, उपखण्ड अधिकारी श्रीमति श्रृष्टि जैन, एसीएम सुश्री भारती भारद्वाज सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारीगण व लाभार्थी मौजूद रहे एवं डीग जिला मुख्यालय पर अतिरिक्त जिला कलक्टर डीग देवेन्द्र सिंह परमार, उपखण्ड अधिकारी रवि गोयल, तहसीलदार पुष्कर सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारीगण व लाभार्थी मौजूद रहे
——————-


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *