समारोह में देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने किया झण्डारोहरण
नदबई, 16 अगस्त। नदबई शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। सरकारी कार्यालयों के साथ ही घर-घर तिरंगा अभियान के तहत घर घर में तिरंगा लहराता दिखाई दिया। नदबई कस्बे के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में मुख्य समारोह मनाया गया। जहां देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष जोगिन्दर अवाना ने झण्डारोहरण करते हुए मार्च पास्ट की सलामी ली। साथ ही अलग-अलग क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर 90 प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र देकर पुरुस्कृत किया गया। उधर, नदबई पंचायत समिति कार्यालय पर प्रधान मुन्नीदेवी, नगर पालिका कार्यालय पर चैयरमैन हरवती सिनसिनवार, तहसील परिसर में तहसीलदार कैलाश गौतम, सीएचसी पर बीसीएमओ डॉँ राहुल कौशिक, रेलवे स्टेशन पर अधीक्षक संजीव मीणा, कला भारती महाविद्यालय में पूर्व उपप्रधान गोविन्द चौधरी, नूतन आदर्श विद्यालय में प्रबंधक विजयराज सिंह करीली, एसआरपीजी महाविद्यालय में प्रबंधक अजय कटारा, कला विद्या मन्दिर में प्रबंधक डॉं हिमांशु कटारा, आदर्श टैगोर विद्यालय में प्रबंधक सतीशचंद शर्मा, आदर्श विद्या मन्दिर में प्रबंधक संतोष गर्ग, संस्कार महाविद्यालय में उपप्रधान भूपेन्द्र फौजदार ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए झण्डारोहण किया।