पीडब्ल्यूडी मंत्री भजन लाल जाटव के विधानसभा क्षेत्र में घटिया सड़कों का निर्माण, ग्रामीणों ने घटिया सामग्री के लगाए आरोप

Support us By Sharing

पीडब्ल्यूडी मंत्री भजन लाल जाटव के विधानसभा क्षेत्र में घटिया सड़कों का निर्माण, ग्रामीणों ने घटिया सामग्री के लगाए आरोप

बयाना, 17 अगस्त। पीडब्ल्यूडी मंत्री भजनलाल जाटव के विधानसभा क्षेत्र में ही ठेकेदार घटिया सड़कों का निर्माण कर रहे हैं। अब बयाना के गांव महरावर कटकर में ठेकेदार द्वारा घटिया सड़क निर्माण का मामला सामने आया है। ग्रामीणों के रोष जताने के बाद पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों ने मौके का निरीक्षण किया। निरीक्षण में सड़क निर्माण में अनियमितताएं पाए जाने पर ठेकेदार द्वारा बनाई गई नई सड़क को अब पीडब्ल्यूडी उखड़वा रहा है। जिसे दुबारा बनवाया जाएगा। पीडब्ल्यूडी अधिकारी घटिया सड़क निर्माण को लेकर लेकर संबंधित ठेकेदार को नोटिस देने की भी बात कह रहे हैं।
जानकारी के अनुसार पीडब्ल्यूडी की ओर से गत दिनों बयाना क्षेत्र के गांव महरावर से कटकर तक की करीब 800 मीटर लंबाई की सड़क का डामरीकरण रिनुअल करने का टेंडर दिया गया था। जिसकी लागत करीब ₹18 लाख रुपए बताई गई है। 2 दिन पहले ठेकेदार ने करीब 400 मीटर लंबी सड़क पर डामरीकरण कार्य किया। लेकिन यह कार्य इतना घटिया था कि 24 घंटे भी यह सड़क नहीं टिक पाई। ग्रामीणों को जब घटिया सड़क निर्माण का पता लगा तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर सड़क को हाथों से खोदते हुए आक्रोश जताया। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में मापदंडों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन भी किया। ग्रामीणों ने अपनी शिकायत पीडब्ल्यूडी मंत्री भजन लाल जाटव और विभाग के अधिकारियों तक पहुंचाई। मंत्री तक बात पहुंचने और मंत्री का विधानसभा क्षेत्र होने के कारण अधिकारी भी तुरंत एक्शन में आए। आनन-फानन में अधिकारी मौके पर पहुंचे और सड़क का मौका मुआयना किया। PWD के एईएन छैल बिहारी शर्मा ने बताया कि ठेकेदार ने बिना अधिकारियों को सूचना दिए और बिना अनुमति के टेंडर की शर्तों की अवेहलना करते हुए सड़क निर्माण कर दिया। ठेकेदार द्वारा बनाई गई सड़क को जेसीबी से हटाया जा रहा है। निर्धारित मापदंडों के अनुसार दुबारा से सड़क बनाई जाएगी।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *