ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल का हुआ शुभारम्भ
कामां- छह दिवसीय ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिताओं का उद्घाटन समारोह पंचायत समिति परिसर में उपखंड अधिकारी दिनेश चंद शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण व शांति एवं सौहार्द के प्रतीक सफेद कबूतर उड़ा कर किया गया। समारोह के विशिष्ट अतिथि चेयरमैन नगरपालिका गीता खंडेलवाल तथा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार चौहान रहे।
समारोह के दौरान अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि ओलंपिक खेल हमारी राज्य सरकार की एक ऐतिहासिक पहल है जिसके माध्यम से खेल भावना के साथ साथ परस्पर भाईचारे एवं सांप्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा मिला है। ओलंपिक संयोजक मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी चौहान ने समस्त प्रतियोगिताओं के सकुशल एवं निष्पक्ष आयोजन का आह्वान किया। मुख्य निर्णायक एवं ब्लॉक शारीरिक शिक्षक संघ अध्यक्ष थान सिंह ने बताया कि तेतीस ग्राम पंचायतों के विजेता खिलाड़ियों के मैच आयोजनों की समस्त जिम्मेदारी बखूबी निभाई जाएगी। प्रतियोगिता पर्यवेक्षक नोडल प्रधानाचार्य धर्मवीर सिंह यादव ने बताया कि मुख्य अतिथि द्वारा ओलंपिक खेलों की उद्घाटन घोषणा करते हुए शुभारंभ किया गया तथा अध्यक्ष द्वारा अध्यक्षीय उदबोधन के साथ समस्त खिलाड़ियों को खेल खेलने की निष्पक्ष भावना की शपथ दिलाई गई। समारोह का संचालन प्रधानाचार्य धर्मवीर सिंह यादव एवं व्याख्याता पंकज पाराशर द्वारा किया गया।