शिक्षा से ही समाज की प्रगति संभव : बहादुर सैनी

Support us By Sharing

शिक्षा से ही समाज की प्रगति संभव : बहादुर सैनी

वजीरपुर। पंकज शर्मा। 16 अगस्त। बुधवार को वजीरपुर तहसील में माली सैनी समाज का स्वागत सम्मान समारोह आयोजित किया गया। स्वागत सम्मान समारोह में नवनिर्वाचित तहसील अध्यक्ष बहादुर सैनी का समाज के लोगों द्वारा स्वागत किया गया। स्वागत के दौरान वजीरपुर तहसील अध्यक्ष बहादुर सैनी में कहा कि समाज को विकास की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए सर्वप्रथम शिक्षा महत्वपूर्ण है। शिक्षा से ही समाज के विकास और समाज की प्रगति के रास्ते खुलेंगे। आज के समय में शिक्षा ही एक मात्र माध्यम है जिसके द्वारा हम हमारे बच्चों और आने वाली पीढ़ियों को इस बात के लिए प्रेरित करें कि निश्चित रूप से हमें अच्छी शिक्षा व उच्च शिक्षा पर विशेष ध्यान देना है। इस दौरान आए हुए समाज के वरिष्ठ नागरिकों द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष बहादुर सैनी की बातों का समर्थन किया। उल्लेखनीय है कि बहादुर सैनी ने डोब, सेवा, खातीपुरा, वजीरपुर, रेडायल गुर्जर, रायपुर, खंडीप, खेड़ली आदि गांव में दौरा किया है। इस अवसर पर समाज के बुजुर्गों के गणमान्य नागरिकों का भी स्वागत किया गया। इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष बहादुर सैनी ने नवीन कार्यकारिणी का भी गठन किया जिनमें उपाध्यक्ष पूनया माली, कोषाध्यक्ष रामचरण बाबूजी, सचिव फूल सिंह सैनी, महामंत्री राधेश्याम माली, भरोसी कोतवाल, युवा अध्यक्ष मनोहरी सैनी, संरक्षक बद्री मेंबर, सह संरक्षक प्रहलाद सैनी, रामशिला नेताजी इस अवसर पर समाज के हरि सिंह बद्री मेंबर, श्रीमोहन, रूप सिंह, श्याम, श्यामू हलवाई, रामचरण, प्यारी रज्जू, चरण ठेकेदार, द्वारका माली, पप्पू टेलर, बाबू सैनी, भागचंद सैनी, कमल मिस्त्री, ग्यारस्या, रामशिला कैमरा वाले, विजेंद्र हलवाई, रामसहाय सैनी, राजेश पेंटर, संतोष सैनी, गीतेश डीजे वाला, अशोक सैनी, रजत सैनी, जगदीश सैनी आदि लोग मौजूद रहे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!