राज्यस्तर पर सम्मानित हुए सीएमएचओ डॉ. धर्मसिंगह मीना स्वास्थ्य भवन पर लहराया तिरंगा

Support us By Sharing

राज्यस्तर पर सम्मानित हुए सीएमएचओ डॉ. धर्मसिंगह मीना स्वास्थ्य भवन पर लहराया तिरंगा

सवाई माधोापुर, 17 अगस्त। जयपुर में आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना को चिकित्सा क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए श्रेष्ठ कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जिले में विभागीय मापदंडों, मानकों, विभागीय गतिविधियों और फ्लेगशिप योजनाओं में उत्कृट कार्य करने पर प्रदान किया गया। सीएमएचओ को पुरस्कार निदेशक जन स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. रवि प्रकाश माथुर ने प्रदान किया।
जिले के स्वास्थ्य भवन पर फहराया तिरंगा:- कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कैलाश सोनी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर विभाग के उत्कृट अधिकारियों और कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। डॉ. रंजना नरानिया बीसीएमओ बौंली, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधीन्द्र शर्मा, जिला लेखा प्रबंधक सुशील कुमार गुप्ता, जिला नोडल अधिकारी नवल किशोर शर्मा, एफसीएलओ प्राची जैन, जिला आशा समन्वयक विमलेश शर्मा, जिला आईईसी समन्वयक प्रियंका दीक्षित, डीपीसी चिरंजीवी अजय जैन, यूएनएफपीए डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर आदित्य तोमर, सहायक सांख्यिकी अधिकारी दिनेश यादव, नर्सिंग अधिकारी मनोज मीना, वरिष्ठ सहायक रिंकू लाल मीना, वरिष्ठ सहायक रवीश कुमार, कनिष्ठ सहायक राजेश मीना, कनिष्ठ सहायक राजदुलारी, सूचना सहायक शालिनी नामा, डाटा एंट्री ऑपरेटर नरेन्द्र कुमार शर्मा, कम्प्यूटर ऑपरेटर महेश शुक्ला व सहायक कर्मचारी महेन्द्र को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *