एक तरफा प्यार में आशिक ने प्रेमिका को उतारा मौत के घाट
प्रयागराज। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान के क्रम में कुछ दिन पूर्व जूही में एक लड़की की हत्या करने वाले मुख्य अपराधी प्रिंस जायसवाल पुत्र राकेश जायसवाल निवासी बड़ी जूही थाना शंकरगढ़ जनपद प्रयागराज को मुखबिर की सटीक सूचना पर जूही गांव से गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया।बता दें कि कि कुछ दिन पूर्व शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के जूही निवासी देवेश जायसवाल ने स्थानीय थाने में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 22 वर्षीय हमारी बहन रिया जायसवाल शाम को घर से खाना खाकर निकली उसके बाद वो पता नहीं कहां चली गई देर रात तक जब वह घर वापस नहीं आई तो हम लोगों ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और परिवार के साथ मिलकर काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला उसके पास जो मोबाइल है उस नंबर पर फोन किया गया लेकिन फोन बंद आ रहा है। आगे उन्होंने कहा कि हमें ऐसा प्रतीत हो रहा है कि रिया की शादी तय कर दी है कहीं वह विवाह से नाराज होकर चली ना गई हो। महिला के प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने तत्काल तहरीर के आधार पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर मामले का खुलासा करने के लिए ती टीम का गठन किया और खुद पूरे मामले की मॉनिटरिंग करने लगे इस दौरान जूही गांव से स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि एक लड़की का शव तालाब में तैर रहा है। सूचना मिलते ही तत्काल शंकरगढ़ थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर तालाब से शव बाहर निकलवाए उसके बाद पहचान करने के लिए स्थानीय लोगों को बुलाया गया तो पता चला कि कुछ दिन पूर्व बड़ी जूही निवासी लापता हुई रिया जायसवाल का शव है। पुलिस ने मृतक रिया के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिवार वालों को घटना की सूचना दी। बेटी की हत्या की जानकारी मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया कि अभी जिस लड़की की शादी करना था उसकी मौत कैसे हो गई। वही परिवार वालों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज दर्ज किया। मिली जानकारी के मुताबिक जूही गांव के स्थानीय लोगों से पूरे हत्याकांड के बारे में थाना प्रभारी ने पूछताछ की तो पूछताछ में कुछ अहम सुराग मिले और लगातार साक्ष्य जुटाने में पुलिस लग गई गए जांच के दौरान पता चला कि मृतिका के घर के बगल का ही रहने वाला प्रिंस जायसवाल प्रिया से पिछले कई महीनो से एक तरफा प्यार करता था और जब प्रिंस को पता चला कि प्रिया के परिवार वाले उसकी शादी किसी और के साथ तय कर दिए हैं और कुछ महीनो में शादी होगी इस बात की भनक लगते ही प्रिंस काफी परेशान हो गया और प्रिया को फोन करके तालाब के पास मिलने के लिए बुलाया प्रिया अपराधी के षड्यंत्र को समझ नहीं पाई अपने घर से टहलने के बहाने तालाब के पास पहुंच गई उसके पहुंचने के बाद अपराधी जोर जबरदस्ती करने का प्रयास किया जब मृतिका ने विरोध किया तो अपराधी ने इस दौरान रिया के सर पर लकड़ी से कई बार प्रहार किया फिर भी वह गलत करने के लिए नहीं मानी तो अपराधी ने उसका मुंह दबाकर तालाब में डुबोकर मार डाला और शव को घास के किनारे छुपा कर रख दिया। मामले का खुलासा करते हुए शंकरगढ़ थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि जूही में हुई रिया जायसवाल की हत्या में शामिल मुख्य अपराधी प्रिंस जायसवाल को कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है और न्यायालय में प्रभावी पैरवी कर इस अपराधी को कड़ी सजा दिलाई जाएगी। उन्होंने कहा गांव वालों से पूछताछ में हमें प्रिंस जायसवाल पर शक हुआ और हम लोगों ने इसका नंबर सर्विलांस में लगाया सर्विलांस के माध्यम से हमें कई अहम सुराग मिले जिससे हमारा शक इस पर और बढ़ता गया घटना की बारीकी से जांच कर पूरे एविडेंस एकत्रित करने के बाद अपराधी प्रिंस को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बड़ी बात कही अपराध करने वाला अपराधी चाहे जितना होशियार हो फिर भी अपराध करने के बाद कुछ ना कुछ सबूत छोड़ जाता है ऐसे अपराधियों को सख्त सजा मिलेगी न्यायालय में प्रभावी पैरवी कर कठोर दंड दिलाया जाएगा। इस कार्रवाई को करने में थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह उप निरीक्षक संतोष कुमार सिंह और कांस्टेबल राजेश मौर्य की अहम भूमिका रही।