ई.आर.सी.पी. को लेकर विधायक के नेतृत्व में प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर सौंपा ज्ञापन

Support us By Sharing

ई.आर.सी.पी. को लेकर विधायक के नेतृत्व में प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर सौंपा ज्ञापन

गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। 18 अगस्त 2023। ई.आर.सी.पी. को लेकर जिला कलेक्टर गंगापुर सिटी के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम विधायक के नेतृत्व में दिया ज्ञापन।

मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक रामकेश मीना के नेतृत्व में सैंकड़ों की तादाद में गंगापुर सिटी, वजीरपुर, तलावड़ा, नादौती, बामनवास, बरनाला आदि तहसील क्षेत्र के लोगों ने जिला कलेक्टर गंगापुर सिटी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम ई0आर0सी0पी0 को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने हेतु ज्ञापन दिया।
विधायक के नेतृत्व में सैंकड़ों की तादाद में विधायक निवास देवी स्टोर चौराहा से पैदल कलेक्टर कार्यालय तक पहुंचकर ई0आर0सी0पी0 को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि ई0आर0सी0पी0 (पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना) की योजना तत्कालीन भाजपा सरकार की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के समय वर्ष 2016 में बनाई गई थी, जिसे सी0डब्ल्यू0सी0 व अन्य अधिकृत संस्थानों द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई थी। प्रधानमंत्री द्वारा भी राजस्थान में अजमेर एवं जयपुर दौरे के दौरान इस परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने का आश्वासन दिया था परन्तु केन्द्र सरकार द्वारा इस परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करना तो दूर वरन बन्द करने तक के निर्देश दिये जा रहे है, जो अत्यन्त निन्दनीय है। इस परियोजना से पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों के लिए सिंचाई एवं पेयजल उपलब्ध होना प्रस्तावित है। इसी परिपेक्ष्य में नवगठित जिला गंगापुर सिटी को भी प्रस्तावित डुंगरी बांध से लाभान्वित होना है परन्तु अभी तक डुंगरी बांध को प्राथमिकता में लिया हुआ नही है। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत द्वारा उक्त परियोजना को जानबूझकर लम्बित किया जा रहा है, जिससे 13 जिलों के किसानों में भारी आक्रोश है। विधायक मीना ने कहा कि केन्द्र सरकार ई0आर0सी0पी0 को तत्काल राष्ट्रीय परियोजना घोषित करे और राज्य सरकार अविलम्ब प्राथमिकता से डुंगरी बांध का निर्माण चालू करावें ताकि इस क्षैत्र को पेयजल एवं सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध हो सके।

 

जिला कलेक्टर कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ विधायक रामकेश मीणा
जिला कलेक्टर कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ विधायक रामकेश मीणा

विधायक ने बताया कि 13 जिलों की महत्वपूर्ण पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना ( ई0आर0सी0पी0) की पूर्ववर्ती सरकार द्वारा बनाई गई डीपीआर में 26 बांध शामिल किए गये थे, और इसमें कई बांध वंचित रह गये थे। अब दौसा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, करौली, भरतपुर एवं अलवर जिले के 53 बांधों को ईआरसीपी से जोड़कर उन्हें भरा जायेगा। इससे ईआरसीपी की परियोजना लागत 1665 करोड़ रू. बढ़ जायेगी और 13 विधानसभा क्षेत्रों के 11 लाख किसान इससे लाभांवित होंगे।
ज्ञापन जिला कलेक्टर डॉ. अंजली राजोरिया ने लिया और भारत सरकार को भेजने का आश्वासन दिया। विधायक रामकेश मीना ने कहा कि हमारे माननीय संासद द्वारा भी हमारी पैरवी नही की जा रही है। उन्होंने आज दिनांक तक संसद या प्रधानमंत्री को एक शब्द भी नही बोला। साथ ही जलशक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत द्वारा 75 प्रतिशत डिपेण्डेविलिटी पर योजना बनाने का शगूफा छोड़कर भ्रम की स्थिति पैदा की जा रही है जबकि 75 प्रतिशत डिपेण्डेविलिटी पर तो केवल यह योजना पेयजल की ही रहती है, सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध होता ही नही है। मध्य प्रदेश से एन0ओ0सी0 की बात पर विधायक मीना ने कहा कि वर्ष 2005 मंे मध्यप्रदेश एवं राजस्थान के बीच हुए समझौते मे मध्यप्रदेश द्वारा एन0ओ0सी0 दी जा चुकी है, तभी तो तत्कालीन भाजपा सरकार द्वारा 2016 में यह योजना तैयार की गई थी। उस समय की डी0पी0आर0 सही थी तो अब क्या हो गया है। मध्य प्रदेश की एन0ओ0सी0 नही थी तो डी0पी0आर0 क्यों बनाई गई और सी0डब्ल्यू0सी0 ने स्वीकृत कैसे कर दिया अर्थात् ये सब शेखावत की मन गढंत बातें हैं जो निन्दनीय है।


इस मौके पर रामखिलाड़ी मीना सरपंच चांदनहोली, मीठालाल बोहरा, पंखीलाल पूर्व जिला प्रमुख, किशनलाल बरनाला, हरिप्रसाद मीना सरपंच सूंदरी, बद्रीप्रसाद मीना सरपंच नारौली, हाजी जमील खान, लटूर पूर्व उपसरपंच नारौली, रूपलाल जीवद, शम्भू पटेल बाटोदा, रामभजन पटेल भोरकी, रामलाल सरपंच बिछोछ, रामकरण पूर्व सरपंच बिछोछ, रघुनन्दन दीक्षित, रामसहाय पूर्व सरपंच बिछोछ, भरतलाल रिटा., सूरजमल, हरकेश पटेल चांदनहोली, घनश्याम पटेल मांदलगांव, रिषीकेश शंकरपुरा, जमनालाल बैरवा उपसरपंच, अनवार अली काजी, मईन सरपंच, गिर्राज सरपंच आस्ट्रोली, अफसार भाई, मण्डी अध्यक्ष गिरधारी धोलेटा, पीसीसी सदस्य अब्दुल वहाब, ब्लॉक अध्यक्ष शहर नवीन खान, मुजाहिद, राकेश सेवादल, मनोनीत पार्षद वीरेन्द्र अग्रवाल, रविकान्त मिश्रा, गिरधारी एमडी, नगरपरिषद पार्षद आकिब खान नेता प्रतिपक्ष, महबूब खान, फिरोज खान, मुबारिक अली, बुधराम मीना, इरशाद अहमद, लखन वाल्मिकी, अभिषेक राणवा, मुकेश कुमावत, जावेद, विष्णु माली ज्योतिबा फुले अध्यक्ष, नेमी डोब, कैलाशचन्द मीना रिटा. आई.बी., वीकेश खण्डेलवाल, गोविन्द मालधनी, रफीक पार्षद, फरमान नेता, विष्णु चौबे आदि।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *