प्राथमिकता से करें परिवेदनाओं का निस्तारण -जिला कलेक्टर शरद मेहरा

Support us By Sharing

प्राथमिकता से करें परिवेदनाओं का निस्तारण -जिला कलेक्टर शरद मेहरा

जिला कलेक्टर ने जिला स्तरीय जनसुनवाई में धैर्य पूर्वक सुनी परिवादीयों की समस्याएं

डीग/ आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए राज्य सरकार द्वारा की गई त्रिस्तरीय जन सुनवाई में गुरुवार को प्रातः 11 बजे जिला स्तरीय जनसुनवाई पंचायत समिति कार्यालय के सभागार में आयोजित की गई।
इस दौरान जिला कलक्टर शरद मेहरा ने जन सुनवाई के दौरान एक-एक आमजन की परिवेदनाएं धैर्य पूर्वक सुनी एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि उनके स्तर होने वाली समस्या का समाधान कर परिवादी को राहत दे ताकि जनसुनवाई के प्रति लोगों का विश्वास और बढ़ सके।
जिला कलेक्टर ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों से उनके विभागों में लंबित परिवेदनाओं की प्रगति की समीक्षा की और उन्हें शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी अधिकारियों को जनहित के कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि योजनाओं की सफल क्रियान्विति के लिए जरूरी है कि सभी विभाग कार्यों की जमीनी स्तर पर माॅनिटरिंग करें। इस दौरान कुल 33 परिवादीयों ने जिला स्तरीय जनसुनवाई में जिला कलेक्टर के सामने अपने परिवाद प्रस्तुत किए। वहीं चार परिवादीयों का जिला कलेक्टर ने मौके पर निस्तारण किया गया। उन्होंने सभी परिवादियों की सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के समुचित निर्देश प्रदान किए।
जिला कलेक्टर ने पानी, बिजली के साथ ही आमजन से जुडी सेवाओं के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने विभाग की सेवाओं के प्रति सतर्क रहें ताकि कम से कम लोगों को जिला स्तर तक आना पड़े।इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर देवेन्द्र सिंह परमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुमनाराम,‌ उपखण्ड अधिकारी डॉ रवि गोयल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मानसिंह, उपनिदेशक पशुपालन विभाग डॉ भावना यादव सहित जिला स्तरीय एवं उपखण्ड स्तरीय अधिकारी एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *