Bharatpur : चोरी की घटना से व्यापारियों में आक्रोश, मंडी प्रशासन से घटना का खुलासा और नुकसान की भरपाई की मांग

Support us By Sharing

चोरी की घटना से व्यापारियों में आक्रोश, मंडी प्रशासन से घटना का खुलासा और नुकसान की भरपाई की मांग

बयाना, 15 मई। कस्बे की शिवगंज अनाज मंडी में शनिवार रात हुई सरसों कट्टे चोरी की वारदात से व्यापारियों में रोष व्याप्त है। घटना को लेकर सोमवार दोपहर खाद्य व्यापार संघ के अध्यक्ष हरिचरन गोबरा के नेतृत्व में मंडी व्यापारी कृषि उपज मंडी कार्यालय पहुंचे और मंडी अधिकारियों के समक्ष आक्रोश जताते हुए घटना का जल्द खुलासा करने और चोरी की घटना से व्यापारी को हुए नुकसान की भरपाई करने की मांग की। गौरतलब है कि मंडी व्यापारी राजेंद्र तिवारी की आढ़त में से शनिवार रात चोर 4 क्विंटल सरसों के 8 कट्टे चोरी कर ले गए थे। मंडी समिति कार्यालय पहुंचे व्यापारियों ने बताया कि मंडी प्रशासन की ओर से सुरक्षा और रात्रिकालीन गश्त व्यवस्था के लिए चौकीदार रखे हुए हैं। फिर भी आढ़त में घुसकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी अन्य आढ़तों में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। इससे व्यापारियों में भय और आक्रोश व्याप्त है। इस दौरान मंडी प्रभारी घमंडीलाल मीना ने व्यापारियों से उच्च अधिकारियों से बात कर उनकी मांगों को पूरा कराने और रात्रिकालीन गश्त व्यवस्था को और मजबूत किए जाने का भरोसा दिलाया। इस दौरान मंडी व्यापारी सतीश सिंघल, संजय बंसल, प्रेम प्रकाश बंसल, विमल धाकड़, धर्मेंद्र तिवारी, रवि शर्मा, आशीष बंसल, अम्बेश कुमार, सुरेश चंद, अनिल सिंघल आदि मौजूद रहे।

P. D. Sharma


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!