नदबई प्रकरण के ईनामी बदमाश जयपालसिंह के साथी चन्दू को किया गिरफ्तार

Support us By Sharing

नदबई प्रकरण के ईनामी बदमाश जयपालसिंह के साथी चन्दू को किया गिरफ्तार

एक अवैध देशी कट्टा व एन्ड्रॉइड मोबाईल किया जब्त

भरतपुर – जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर मृदुल कच्छावा द्वारा चलाये जा रहे आर्म्स एक्ट व इनामी बदमाशान की धरपकड अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक मुख्यालय भूपेन्द्र शर्मा व वृताधिकारी वृत ग्रामीण भरतपुर पिन्टू कुमार के निर्देशन में थाना चिकसाना पुलिस टीम द्वारा मुखविर की सूचना पर नाकाबन्दी के दौरान बाईक चालक ईनामी बदमाश जयपालसिंह पुत्र निर्भयसिंह उम्र 24 साल जाति जाट निवासी मांझी थाना नदबई को एक पिस्टल मय 02 मैगजिन लोडेड कुल 12 कारतूस व पल्सर बाईक के गिरफ्तार किया गया था। इनामी बदमाश थाना नदबई से हत्या के प्रयास व अन्य गम्भीर प्रवृती के मुकदमों में वांछित चल रहा था। उक्त ईनामी बदमाश जयपालसिंह ने कंचन सिंह स0उ0नि० को पूछताछ में बताया कि नदबई के एक प्रकरण में फायरिंग करने के बाद पुलिस से बचने के लिए अवैध देशी कट्टा व एन्ड्रॉइड मोबाईल को चन्दू पुत्र गाविन्द जाति जाट निवासी दुधेरी थाना कठूमर जिला अवलर को दे दिया था। मामले में
उक्त आरोपी चन्दू पुत्र गाविन्द जाति जाट निवासी दुधेरी थाना कठूमर जिला अवलर को गांव दुधेरी थाना कठूमर जिला अवलर से गिरफतार कर कब्जे से दिये गये अवैध देशी कट्टा व एन्ड्रॉइड मोबाईल को बरामद किया गया है, आरोपी से पूछताछ जारी हैै।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *