सब्जी बाजार में निकला 6 फुट लंबा अजगर

Support us By Sharing

लोगों में मची भगदड़ दो युवकों ने अजगर को पकड़ छोड़ा घना पक्षी विहार

भरतपुर- के सेवर थाना इलाके में अचानक से एक 6 फुट लंबा अजगर निकल आया। जिसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया और सब्जी बाजार में भगदड़ मच गई, लेकिन वहां मौजूद दो युवकों ने आगे आकर अजगर को पकड़ा और उसे एक कट्टे में डालकर अजगर को केवलादेव नेशनल पार्क में छोड़ आये।
घटना कस्बे के सब्जी बाजार की है, सब्जी बाजार खुला हुआ था। लोगों की सब्जी लेने के लिए भीड़ लगी हुई थी। अचानक सब्जी बाजार में 6 फूट लंबा अजगर निकल आया, और इधर उधर भागने लगा। जिससे लोगों में हड़कंप मच गया। अगजर के भागने से लोगों में अफरा तफरी मच गई।
तब भीड़ में मौजूद दो युवक अशोक और सोनू ने वन विभाग को फोन किया, लेकिन वन विभाग का फोन नहीं लगा। जिसके बाद सोनू और अशोक ने खुद ही अजगर को पकड़ा और उसे एक कट्टे में डाला। जिसके बाद वह अजगर को लेकर केवलादेव घना पक्षी विहार पहुंचे। जिसके बाद अजगर को वहां छोड़ दिया गया।
इन दिनों बारिश की वजह से जगह-जगह पानी भरा हुआ है। जिसके कारण सांप और अजगर के बिल भी पानी से लबालब हो चुके हैं। बिलों में पानी भरे होने के कारण अजगर और सांप अपने बिलों में नहीं जा पा रहे। इसलिए वह घूम रहे हैं।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!