प्रॉपर्टी कारोबारी पर हमले के मामले में 3 लोग गिरफ्तार
बयाना, 20 अगस्त। जमीनी विवाद को लेकर प्रॉपर्टी कारोबारी राजेंद्र बंसल उर्फ रज्जी ठेकेदार पर हमले की चर्चित घटना में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हुए तीनों लोगों को पुलिस ने घटना के तत्काल बाद ही डिटेन कर लिया था। जिन्हें पूछताछ के बाद घटना और उसके षडयंत्र में शामिल पाए जाने पर अब गिरफ्तार किया गया है। जिन्हें अब कोर्ट में पेश किया जाएगा। एसएचओ सुनील कुमार के अनुसार मामले में होटल संचालक और नपा पार्षद के पति गांव गुठाकर हाल बामडा कॉलोनी निवासी अजय सिंह, उसके भतीजे अभिषेक और तालिमपुर गांव निवासी विकास गुर्जर की भूमिका मिलने पर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद होटल बगडावत पहुंचकर उनसे पूछताछ की जा रही थी। तभी यह लोग आवेश में आ गए थे और घायल प्रॉपर्टी कारोबारी से अपना विवाद बताया था। घटना को लेकर घायल प्रॉपर्टी कारोबारी के पुत्र राहुल ने मामला दर्ज कराया है। बता दें कि बीते शुक्रवार की सुबह नई सब्जी मंडी में प्रॉपर्टी कारोबारी रज्जी ठेकेदार पर घर के बाहर ही बदमाशों ने हॉकी, सरियों से हमला कर दिया था। जिसमें रज्जी ठेकेदार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर ले जाया गया है।पुलिस ने बताया कि घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में संभावित स्थानों पर दी जा रही है। जिन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।