मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का किया आयोजन
राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) शोध संस्थान के द्वारा सेवारत शिक्षकों के लिए शिक्षक एवं व्यावसायिक दक्षता उन्नयन प्रशिक्षण शिविर ( एक दिवसीय ) महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय मिर्जापुर में प्रातः 10:00 से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
गंगापुर जिला अध्यक्ष सोहन लाल गुप्ता ने बताया कि सर्वप्रथम जयपुर से आए पर्यवेक्षक अशोक कुमार गुप्ता और रूपनारायण मीणा, सुरेश कुमार शर्मा दक्ष प्रशिक्षक, सोहनलाल गुप्ता जिला अध्यक्ष का माला एवं साफा पहनकर स्वागत किया गया।
इस प्रशिक्षण मैं सर्वप्रथम सभी सम्भांगियों एवं पर्यवेक्षक, दक्ष प्रशिक्षकों का परिचय हुआ । प्रथम सत्र में सभी शिक्षकों के लिए शिक्षक व आचार संहिता और विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों में संस्कारों का निर्माण से संबंधित सेवारत शिक्षकों के ग्रुप बनाकर सभी को अपने-अपने विचार पत्र पर लिखवा करके लिए गए। इसके बाद चाय पान का सत्र चला, द्वितीय सत्र में शिक्षक व आचार संहिता और विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों के संस्कार का निर्माण से संबंधित आए हुए सभी पत्र का विश्लेषण कर पर्यवेक्षक अशोक कुमार गुप्ता ने विस्तार से राय व्यक्त की।
तृतीय सत्र में रूपलाल मीणा पर्यवेक्षक ने शिक्षक समस्याओं के समाधान किस प्रकार से संघ करता है उसके अनगिनत उदाहरण बताएं साथ ही बताया कि शिक्षक संघ सियाराम ही एक ऐसा संगठन है जो शिक्षकों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित करता है शिक्षक संघ सियाराम का जयपुर में एक अपना कार्यालय है कोई भी शिक्षक जयपुर में यदि किसी कारणवश रात को रुकने के लिए जरूरत पड़े तो वह कार्यालय में निवास कर सकता है, शिक्षक के दायित्व एवं कर्तव्य पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
राजेश मुद्गल जिला महामंत्री ने बताया की शिक्षक समस्याओं निम्न प्रकार से है 1. अधिकांश विद्यालयों में शिक्षा विभाग के कैलेंडर के अनुसार समय विभाग चक्र नहीं अपनाया जा रहा है 2.परीक्षा प्रभारी को सप्ताह में 12 कालांश की छूट दी जा रही है जब जो कि मान्य नहीं है,3. मंत्रालयिक कर्मचारी होने के बावजूद भी शिक्षकों से छात्रवृत्ति ओं का कार्य,फीस जमा कराने का कार्य एवं अन्य शैक्षणिक कार्य भी दबाव में करवाए जाते हैं 3. अधिकांश पीईईओ अपने अधीनस्थ विद्यालय को आर.के .एस .बी. के प्रश्न पत्र नहीं देते हैं जबकि शिक्षा विभाग के आदेश अनुसार आर.के.एस.एम.बी के सभी प्रश्न पत्र के पीईईओ द्वारा ही उपलब्ध करवाए जाने है 4.अधिकांश विद्यालयों में राजस्थान अध्ययन पढ़ाई ही नहीं जाती है 5.कुछ विद्यालयों में 8 कालांश की बजाए 6 कालांश में ही शिक्षण कार्य करवाया जाता है 7.तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण का मुद्दा भी काफी रहा है इस प्रकार की अनेकों समस्याएं शिक्षकों द्वारा प्राप्त कर प्रांतीय कार्यालय में भेजी गई है।
प्रशिक्षण में नेहा शर्मा अनुसूया मीणा राम हरी मीणा लज्जाराम गुर्जर बनवारी मित्तल कमलेश कुमार मीणा राजेश मुद्गल रमेश चंद मीणा हनुमान प्रसाद शर्मा शिवचरण मीणा देवेंद्र सिंह गुर्जर गोपाल लाल गुप्ता बृजेंद्र सिंह खटाना मोहर सिंह जाटव हरी राम मीणा अजय कुमार शर्मा राजेश मुद्गल एवं 50 सेवारत शिक्षक एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में गंगापुर जिले के बामनवास, वजीरपुर, नादौती, टोडाभीम और गंगापुर उपशाखा ने भाग लिया।
मंच संचालन गोपाल लाल गुप्ता व्याख्याता ने किया।