प्रकृति के साथ हो रही खिलवाड़ से मानव जाति को बड़ा नुकसान

Support us By Sharing

प्रकृति के साथ हो रही खिलवाड़ से मानव जाति को बड़ा नुकसान

शाहपुरा|वैश्वीकरण के दौर में प्रकृति को हो रहे नुकसान से मानव सभ्यता भी अछूती नहीं है। प्रकृति के साथ हो रही इस खिलवाड़ से मानव जाति को भी बहुत बड़ा नुकसान हो रहा है। आज आवश्यकता है फिर से इस धरती को हरा-भरा बनाने की। कल कारखानों से निकलने वाला धुआं हो या फिर मोटर वाहनों से निकलने वाला धुआं इन सबसे प्रकृति को नुकसान ही हो रहा है ऐसे में इस नुकसान से बचने के लिए हमे अधिक से अधिक पेड़ लगाने की आवश्यकता है।

यह बात पर्यावरण गतिविधि चित्तौड़ प्रांत प्रचार प्रमुख परमेश्वर प्रसाद कुमावत ने एक पेड़ देश के नाम अभियान के अंतर्गत शाहपुरा क्षेत्र के गांवों में निशुल्क पौधा वितरण के अवसर पर कही। जिला संयोजक देवकिशन जोशी ने बताया कि पर्यावरण गतिविधि और अपना संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में शाहपुरा क्षेत्र के सरदारपुरा, अमरपुरा, भीमपुरा, रहड़, बच्छखेड़ा, बांसेड़ा, बड़ला, आमली, बालापुरा गांव में 1000 पौधे निशुल्क वितरित किए गए। फुलिया खंड संयोजक शांति लाल बेरवा ने बताया कि गांव में पौधा वितरण को लेकर काफी उत्साह दिखा। फुलिया खंड कार्यवाह शिव प्रकाश सोनी ने ग्राम वासियों को वृक्षों का महत्व बताते हुए अमृता देवी के बलिदान को याद किया। इस अवसर पर अमरपुरा बालाजी के स्थान पर ग्राम वासियों के साथ बरगद का पेड़ लगाया गया। गांव में पौधा वितरण को लेकर उत्साह का माहौल रहा। लोगों को एक पेड़ देश के नाम का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर रामजस कुमावत पनोतिया, सांवरिया लाल कुमावत भगवानपुरा, संपत कुमावत, महावीर कुमावत अमरपुरा, हनुमान बसीटा, नृसिंह वैष्णव बच्छखेड़ा, किशन कुमावत बांसेड़ा, दिनेश खाती बड़ला, मिठ्ठा लाल धाकड़ आमली सहयोगी की भूमिका में रहे ।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *