श्रावणी तीज धूमधाम से निकाली तीज माता की सवारी
सवाई माधोपुर 21 अगस्त। श्रीविजेश्वर धर्मार्थ ट्रस्ट शिव मंदिर बजरिया सवाई माधोपुर के तत्वावधान में श्रावणी तीज के अवसर पर तीज माता की सवारी शनिवार को धूमधाम से निकल गई।
ट्रस्ट के अध्यक्ष कुंज बिहारी अग्रवाल एडवोकेट ने बताया कि इस अवसर पर तीज माता का भव्य श्रृंगार किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओम अग्रवाल ओटीसी वाले अति विशिष्ट अतिथि एडिशनल एसपी हिमांशु शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि माणक जैन शिवाड़ वाले एवं अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष कुंज बिहारी अग्रवाल एडवोकेट ने की। अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर तीज माता की सवारी को प्रारंभ किया। तीज माता व अन्य झांकियों का पूजन किया तथा महिलाओं ने पुष्प वर्षा की। सबसे आगे हाथी के साथ पचरंगी झंडा धीरे-धीरे चल रहा था तथा हाथी के पीछे ऊंट घोड़े बग्गी लवाजमा विभिन्न तरह की झांकियां बैंड बाजों की धुन पर चल रही थी।
तीज माता की यह सवारी बजरिया के मुख्य बाजार होती हुई पुरानी ट्रक यूनियन से महाराणा प्रताप कॉलोनी टोंक रोड होते हुए ट्रस्ट परिसर पहुंचीं। रविवार को शाम 4 बजे बूढ़ी तीज माता का पूजन किया गया व प्रसाद वितरित किया गया। लोगों ने माता का पूजन किया तथा ठंडे शरबत पिलाया। महाआरती के बाद घेवर का प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष कुंज बिहारी अग्रवाल एडवोकेट व पदाधिकारी गण भगवानदास चैधरी नाथू लाल शर्मा सत्येंद्र गुप्ता गिरधारी लाल शर्मा व ट्रस्टी गाना हेमेंद्र शर्मा ओमप्रकाश कुंडेरा जगदीश जडावता वाले रघुनंदन मथुरिया मुरारी लाल अग्रवाल घनश्याम तिवाड़ी महावीर मित्तल वल्लभ रामसाय विजयवर्गीय विनोद गर्ग आदि मौजूद रहे।