मुख्यमंत्री ने राजस्थान को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए “राजस्थान मिशन 2030 अभियान” का किया आगाज
विजन दस्तावेज – 2030 होगा तैयार
जिले के युवा एवं प्रबुद्धजन भी दर्ज करें विकास के रोडमैप में अपना योगदान : जिला कलक्टर
गंगापुर सिटी| पंकज कुमार शर्मा| 22 अगस्त | राजस्थान को वर्ष 2030 तक देश का अग्रणी राज्य बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत “राजस्थान मिशन 2030 अभियान” का मंगलवार को बिड़ला सभागार जयपुर से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आगाज किया | अभियान का जिला स्तरीय संस्करण सालोदा मोड़ स्थित अर्जुन पैलेस में जिला कलक्टर डॉ. अंजली राजौरिया के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया | कार्यक्रम में जिले से बड़ी संख्या में प्रबुद्धजनों एवं युवाओं ने भाग लिया |
प्रदेशभर से बड़ी संख्या में मौजूद प्रबुद्धजनों एवं युवाओं को विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार विकास के नित नए आयाम स्थापित कर रही है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा एवं बुनियादी ढांचे के विकास सहित विभिन्न क्षेत्रों में राज्य ने शानदार प्रगति दर्ज की है। राज्य सरकार ने कुशल वित्तीय प्रबंधन कर जनकल्याणकारी योजनाओं से हर व्यक्ति को लाभान्वित किया है। मिशन 2030 की मुहिम के तहत अर्थशास्त्रियों, लेखकों, पत्रकारों, विद्यार्थियों, सरकारी कर्मचारियों, अधिवक्ताओं, किसानों, मजदूरों, महिलाओं, युवाओं, बुद्धिजीविओं, खिलाड़ियों सहित एक करोड़ से भी अधिक प्रदेशवासियों से सुझाव लिए जा रहे हैं। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने वीसी के माध्यम से प्रदेशभर से जुड़े प्रबुद्धजनों एवं युवाओं से संवाद भी किया |
जिला कलक्टर डॉ. अंजली राजौरिया ने बताया कि प्रदेश को देश के अग्रणी राज्यों में शुमार करने के लिए संकल्पबद्ध राज्य सरकार मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विजन दस्तावेज – 2030 तैयार कर रही है| प्रदेश के प्रबुद्धजनों एवं युवाओं को मुख्यमंत्री द्वारा ये मंच एवं अवसर प्रदान किया है कि वे प्रदेश के विकास का रोडमैप तैयार करने में योगदान दे सकें | जिससे प्रदेश को देश ही नहीं सम्पूर्ण विश्व में 2030 तक अग्रणी स्थान दिलाया जा सके| उन्होंने विजन दस्तावेज – 2030 में जिले के प्रबुद्धजनों एवं युवाओं को गौरवान्वित करने वाले इस उद्यम में अपना भी योगदान दर्ज कराने आवाहन किया|
इस अभियान के तहत वेबसाईट पर आमजन से ऑनलाइन भी सुझाव लिए जा रहे हैं और फेस टू फेस एवं IVR सर्वे के माध्यम से भी सुझाव लिए जा रहे हैं। सभी स्कूलों और कॉलेजों में विद्यार्थियों के बीच मिशन 2030 के संबंध में लेख प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की जायेंगी। राज्य सरकार इन सभी सुझावों को समाहित कर राज्य का विज़न-2030 डॉक्यूमेंट जल्द ही जारी करेगी।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिराम मीना, उप जिला कलक्टर केशव कुमार मीना, नगर परिषद् आयुक्त नरसी लाल मीना, समस्त जिला स्तरीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन एवं युवा उपस्थित रहे |