शिक्षक संघ सियाराम के हरित पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ
वृक्ष जीवन का आधार,संरक्षण के संकल्प के साथ करें वृक्षारोपण – अशोक कुमार गुप्ता कोषाध्यक्ष शोध संस्थान (सियाराम)
गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। 24 अगस्त। 2023 राजस्स्थाथान शिक्षक संघ (सियाराम ) के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा प्रदेश भर में पर्यावरणीय सरोकारों के अंतर्गत गंगापुर सिटी जिला शाखा के तत्वावधान हरित पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ अशोक कुमार गुप्ता कोषाध्यक्ष शोध संस्थान सियाराम व जिला अध्यक्ष सोहनलाल गुप्ता, संगठन पदाधिकारियों द्वारा छायादार पेड़ लगाकर किया गया।
अशोक कुमार गुप्ता कोषाध्यक्ष सियाराम शोध संस्थान ने संगठन के द्वारा किए जा रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा की वृक्ष जीवन का आधार है सभी को वृक्षारोपण कर उनके संरक्षण का दायित्व लेना चाहिए
जिला मंत्री राजेश मुद्गल ने बताया की प्रदेश में शिक्षक संघ (सियाराम) के उपशाखा, जिला व प्रदेश पदाधिकारियों के नेतृत्व में हरित पखवाड़े के अंतर्गत प्रदेश भर में एक लाख वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया है इस अवधि में वृक्षारोपण किया जाएगा तथा पर्यावरण सरोकार से संबंधित संगोष्ठीयो का आयोजन किया जाएगा तथा सिंगल यूज प्लास्टिक बंद करने के लिए अभिभावकों व विद्यार्थियों में जागरूकता लाने का प्रयास किया जाएगा ।
बामनवास उत्साह का अध्यक्ष राजेश मुद्गल ने बताया की उपशाखा के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों में वृक्षारोपण व पर्यावरणीय सौंदर्यकरण के लिए प्रयास किया जाएगा तथा सिंगल यूज प्लास्टिक का बहिष्कार किया जाएगा इस दौरान जिला अध्यक्ष सोहनलाल गुप्ता,गोपाल लाल गुप्ता व्याख्याता,महेश कुमार जैन, रूपलाल मीणा,प्रहलाद मीणा,राम हरी मीणा, लज्जाराम गुर्जर, बनवारी मित्तल, कमलेश कुमार मीणा ,राजेश मुद्गल, रमेश चंद मीणा, हनुमान प्रसाद शर्मा ,शिवचरण मीणा, देवेंद्र सिंह गुर्जर ,गोपाल लाल गुप्ता, बृजेंद्र सिंह खटाना, मोहर सिंह जाटव, हरी राम मीणा, अजय कुमार शर्मा, राजेश मुद्गल, विजय कुमार गुर्जर बुधीराम मीणा, जयप्रकाश शर्मा, गोपाल लाल शर्मा, अशोक कुमार जांगिड़, रामबाबू शर्मा, चेतराम मीणा, नरेंद्र कुमार शर्मा, चंद्रप्रकाश गर्ग, समरथ लाल मीणा, मुकुट सिंह गुर्जर, दिगंबर सिंह सहित
पदाधिकारियों ने वृक्षारोपण किया