पुत्र के जन्मदिन पर नैत्र जाँच शिविर का आयोजन
सक्षम राजस्थान की महिला प्रकोष्ठ प्रभारी एवं संयोजिका डॉ सरिता बंसल ने अपने सुपुत्र हेमंत बंसल के जन्मदिन पर नैत्र जाँच शिविर का आयोजन रखा -सक्षम जिलाध्यक्ष सुधा गुप्ता
जिला गंगापुर सिटी/ समदृष्टि,क्षमता विकास एवं अनुसंधान मण्डल सक्षम (दिव्यांग हितार्थ संस्था ) जिला गंगापुर सिटी द्वारा नेत्रदान पखवाड़ा सप्ताह के तहत निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महुकलां में लगाया गया एवं जरूरतमंदों को निशुल्क चश्मा दिया गया।
प्रिंसिपल नरेंद्र गुर्जर ने बताया की शिविर का शुभारम्भ माँ भारती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज़वलित कर किया गया..
राजस्थान महिला प्रकोष्ठ प्रभारी व संयोजिका डॉ सरिता बंसल ने कहा कि आनन्द आप्टिकल्स से सोमदेव महरवाल जी व गीता महरवाल जी ने स्कूल छात्रों की आधुनिक मशीनों द्वारा नेत्रजांच की.. शिविर मे 400 बच्चों की आँखे जाँच हुई उनमे से 30 बच्चों को चश्मे का नंबर आया एवं 5 बच्चों को 3.75,5.75,4,3 कुछ ऐसे अधिक नंबर आये बच्चों को बोर्ड पर दिखाई नहीं दे रहा था और न अपने परिवार से साँझा किया..
डॉ. सरिता बंसल एवं सुधा गुप्ता ने बच्चों को बहुत अधिक जीवन व शिक्षा स्वास्थ्य से सम्बंधित जानकारी दी एवं बच्चों से कहा अपने माता पिता से हर बात शेयर करे जिससे आपको एक अच्छी समझ मिल सके..
जिलाध्यक्ष सुधा गुप्ता व जिला प्रमुख कुशला खूटेटा ने बताया कि स्कूल प्रबंधन बहुत अच्छा रहा,आंखों की सुरक्षा ना रखने से बहुत सारी बीमारियां बन जाती है,समय समय पर हमें नेत्र जांच करवाते रहना चाहिए…
कार्यक्रम संयोजक दीपा गुप्ता ने सबका आभार किया और शिविर के समापन पर उप प्रधानाचार्य मनीषा मीणा एवं आनंद ऑप्टिकल से सोमदेव गीता महरवाल को सक्षम दुपट्टा एवं माँ भारती की प्रतिमा भेंट की गई व सभी बच्चों को चॉकलेट खिलाकर मुख मीठा करवाया..
बालिकाएं बेहद खुश थी बोली शुक्रिया शुक्रिया सक्षम टीम..