केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सहकार किसान सम्मेलन को संबोधित किया

Support us By Sharing

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सहकार किसान सम्मेलन को संबोधित किया

गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। 26 अगस्त 2023। सहकार किसान सम्मेलन में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद से श्री नरेन्द्र मोदी जी देश में कई अभूतपूर्व काम कर रहे हैं। मोदी जी ने देश के किसानों की दशकों पुरानी मांग को पूरा करते हुए देश में अलग सहकारिता मंत्रालय का गठन किया। पिछली सरकार के समय कृषि बजट ₹22000 करोड़ था, जिसे मोदी जी ने 6 गुना बढ़ाकर ₹125000 करोड़ कर दिया। पहले किसानों को 7 लाख करोड़ रूपए का ऋण दिया गया था। जिसे बढ़ाकर मोदी जी ने 20 लाख करोड़ रूपए तक पहुंचा दिया है। मोदी जी ने देशभर के किसानों के बैंक खातों में हर वर्ष डीबीटी के माध्यम से ₹6000 भेजकर एक किसान मित्र का काम किया है। 20 से अधिक योजनाओं के माध्यम से मोदी सरकार PACS को मजबूत बना रही है। मोदी सरकार ने गेहूं की खरीदी 251 लाख मीट्रिक टन से बढ़ाकर 433 लाख मीट्रिक टन की, गेहूं की MSP 1400 रुपए से बढ़ाकर ₹2100 और सरसों की MSP 3050 से बढ़ाकर ₹5400 करने का काम मोदी सरकार ने किया है। किसानों को अच्छे बीज मिलें, वे अपनी उपज का निर्यात कर सकें और प्राकृतिक खेती करने वाले किसान आगे बढ़ सकें, इसके लिए मोदी जी ने तीन नई कोऑपरेटिव सोसाइटियों की स्थापना की है। सहकारिता मंत्रालय मोदी जी के मार्गदर्शन में सहकारिता क्षेत्र से जुड़े करोड़ों किसानों को सशक्त बनाकर देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अनवरत कार्य कर रहा है। ‘सहकार से समृद्धि’ के संकल्प के साथ पैक्स से लेकर अपैक्स तक मजबूत तंत्र का निर्माण कर छोटे से छोटे किसान तक लाभ पहुँचाया जा रहा है।

सभा को संबोधित करते केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह

चंद्रयान 3 की सफलता 

सहकार किसान सम्मेलन में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने देश के स्पेस मिशन को नई गति और ऊर्जा दी, जिससे आज भारत, चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला पहला देश बन गया है, ये पूरे देश के लिए गौरव का विषय है।
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज राजस्थान की गंगापुर सिटी में सहकार किसान सम्मेलन को संबोधित किया। इस अवसर पर लोक सभा अध्यक्ष श्री ओम बिड़ला और इफ्को के अध्यक्ष श्री दिलीप संघानी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

अपने संबोधन में श्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के किसानों की दशकों पुरानी मांग को पूरा करते हुए देश में अलग सहकारिता मंत्रालय का गठन किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद से मोदी जी देश में कई अभूतपूर्व काम कर रहे हैं, जैसे, अलग सहकारिता मंत्रालय का गठन और हाल ही में हमारा चंद्रयान चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सफलतापूर्वक उतरा है। उन्होंने कहा कि चंद्रयान-3 मिशन की सफलता से पूरे देश में नई ऊर्जा और विश्वास का संचार हुआ है क्योंकि दुनिया का कोई देश आज तक वहां नहीं पहुंच सका था। श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश के स्पेस मिशन को नई गति और ऊर्जा दी, जिससे आज भारत, चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला पहला देश बन गया है और ये पूरे देश के लिए गौरव का विषय है।

हाथ हिलाकर अभिवादन करते केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह

केन्द्रीय सहकारिता मंत्री ने कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने देशभर के किसानों के हित के लिए कई योजनाएं चलाई हैं। उन्होंने कहा कि मोदी जी देश के हर किसान को 6000 रूपए दे रहे हैं। इसके अलावा कई सारे कृषि ऋण और फसल बीमा के काम भी किए हैं। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के समय कृषि का बजट 22000 करोड़ रूपए था, जिसे मोदी जी ने 6 गुना बढ़ाकर 125000 करोड़ रूपए कर दिया है। उन्होंने कहा कि पहले किसानों को 7 लाख करोड़ रूपए का ऋण दिया गया था, जिसे बढ़ाकर मोदी जी ने 20 लाख करोड़ रूपए तक पहुंचा दिया है। श्री शाह ने कहा कि देश में खाद्यान्न उत्पादन 265 मिलियन टन था, जो अब बढ़कर 323 मिलियन टन तक पहुंच गया है। गेहूं की खरीदी 251 लाख मीट्रिक टन थी, जिसे मोदी जी ने बढ़ाकर 433 लाख मीट्रिक टन कर दिया है। इसके साथ ही, गेहूं की एमएसपी 1400 रुपए से बढ़ाकर 2100 रूपए करने का काम नरेन्द्र मोदी सरकार ने किया है। सरसों की एमएसपी 3050 रुपए थी, इसे बढ़ाकर 5400 रुपए करने का काम मोदी सरकार ने किया है।

सभा में उपस्थित जनसमूह का हाथ हिलाकर अभिवादन करते केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह

श्री अमित शाह ने कहा कि देश में Primary Agriculture Credit Society (PACS) को मजबूत करने के लिए मोदी जी 20 से अधिक योजनाएं लेकर आए हैं। उन्होंने कहा कि आज इफ्को 3500 से ज्यादा सहकारी सोसाइटियों के माध्यम से देश में सहकारिता को मज़बूत बनाने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने तय किया है कि देश में दो लाख नए पैक्स बनाकर हर पंचायत में पैक्स को पहुंचाया जाएगा।
श्री शाह ने कहा कि किसानों को अच्छा बीज मिले, वे अपनी उपज का निर्यात कर सकें और प्राकृतिक खेती करने वाले किसान आगे बढ़ सकें, इसके लिए मोदी जी ने तीन नई कोऑपरेटिव सोसाइटियों की स्थापना की है। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने देशभर के किसानों के बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से 6000 रूपए भेजकर एक किसान मित्र का काम किया है।
गृहमंत्री ने यहां पर ‘चंद्रयान 3’ की सफलता के पीछे पीएम नरेंद्र मोदी की योजनाओं और मिलने वाले सहयोग को बताया। इस, दौरान वहां पर पांडाल में कुछ लोगों ने नारेबाजी की। अमित शाह ने कहा कि कुछ लोगों को सीएम अशोक गहलोत ने भेजा है। जो बाद में थककर खुद चले जाएंगे। इन्हें नारे लगाने की जगह काम करना था। शाह ने किसानों के बीच केंद्र सरकार की सभी योजनाओं को गिनाया है।

गंगापुर सिटी में सभा स्थल पर उपस्थित जनसमूह

दे डाली गहलोत को चुनौती

शाह ने अशोक गहलोत सरकार को चुनौती दे डाली है। उन्होंने कहा कि इस्तीफा देकर चुनाव मैदान में आ जाइये और दो-दो हाथ हो जाये। उन्होंने कहा कि राजस्थान की सरकार कोई काम नहीं कर रही है। इस दौरान उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं में जोश भी भर दिया। इस कार्यक्रम में भाजपा के कई सांसद मौजूद रहे।

किरोड़ी लाल मीणा को अलग से मिली अहमियत

अमित शाह ने मंच से राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा को अलग से अहमियत दी है। उन्होंने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा जी खड़े हो जाये। इस दौरान, पंडाल में बैठे लोगों ने हूटिंग की।

 


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *