प्रभाशंकर उपाध्याय के उपन्यास ‘बहेलिया’ का हुआ विमोचन
सवाई माधोपुर 26 अगस्त। पूर्व बैंक अधिकारी और साहित्यकार प्रभाशंकर उपाध्याय के बैंकवालों के जीवन पर लिखे उपन्यास ‘बहेलिया’ का विमोचन 25 अगस्त शुक्रवार को भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के आर.बी.ओ. सवाई माधोपुर के सहायक महाप्रबंधक कुंदन कुनाल, एस.बी.आई. पेंशनर्स एसोसिएशन जयपुर सर्किल के उपाध्यक्ष एल.एन. शर्मा, महासचिव आर.पी. सक्सेना, गंगापुर सिटी ईकाई के अध्यक्ष गजानंद गुप्ता द्वारा अग्रवाल धर्मशाला, गंगापुर सिटी के श्रोताओं से खचाखच भरे सभागार में किया गया।
बहेलिया के लेखक प्रभाशंकर उपाध्याय ने बताया कि इस उपन्यास को लिखने में उन्हें आठ साल का लंबा समय लगा है और ये इसमें बैंकिंग जीवन के परिवर्तित होते माहौल और मानवीय रिश्तों की पड़ताल की गयी है। वस्तुतः पेपर बैंकिंग से वर्तमान के मशीनीकरण के समय तक का जीवंत दस्तावेज है ये उपन्यास। मूर्धन्य साहित्यकार और कर्मचारी नेता सुभाष उपाध्याय ने अनेक उदाहरण देकर बहेलिया उपन्यास विशेषताएं और उसके पढने की जरूरत को बताया। गंगापुर यूनिट के उपाध्यक्ष एम.एल. जैन ने लेखक के जीवन तथा उनके लेखन के विषय में बताया। विमोचन समारोह में सवाईमाधोपुर, गंगापुर एवं करौली जिले के बैंक से जुड़े वरिष्ठ कर्मचारी, अधिकारी, एसोसिएशन के प्रतिनिधि उपस्थित आदि रहे।