शेल्टर होम में बच्चें सीख रहे चित्रकलॉ, पेंटिंग एवं क्राफ्टिंग
सवाई माधोपुर 26 अगस्त। जिला मुख्यालय के मीणा कॉलोनी स्थित मर्सी रिहैबिलीटेशन सोसाइटी द्वारा संचालित मर्सी ओपन शेल्टर होम में बच्चों को निरन्तर चित्रकलॉ, पेंटिंग एवं क्राफ्टिंग का शिक्षण प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
ओपन शेल्टर होम में गुमशुदा, निराश्रित एवं देखरेख संरक्षण वाले बच्चों को बाल कल्याण समिति अध्यक्ष श्वेता गर्ग, सदस्य अंकुर गर्ग, बाबूलाल राजौरा, युवराज चैधरी एंव महिला सदस्य ज्योति शर्मा के निर्देश पर इन दिनों डेकेयर में आने वाले बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए उनमें दैनिक दिन चर्या के प्रशिक्षण के साथ ही कौशल विकास एवं अन्य गतिविधों से जोड़कर उनको प्रेरित करने का प्रयास किया जा रहा हैं। संस्था में आने वाले बच्चों इन दिनों अपनी प्रतिभा का प्रर्दशन कर रहे है चाइल्ड लाइन टीम के मुकेश वर्मा, मीना कुमारी, दिलखुश वर्मा एवं शेल्टर होम स्टाफ अलकनन्दा त्रिवेदी, निशा त्रिवेदी एवं हनुमान सैनी के सहयोग से बच्चों को पेटिंग, चित्रकला एवं क्राफ्टिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।