मेरा परिवार-भाजपा परिवार अभियान के तहत उच्चैन बाजार से होते हुए निकाली बाइक रैली
बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात का सुना सीधा प्रसारण
नदबई- विधानसभा में रविवार को भाजपा की विधानसभा स्तरीय बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें प्रवास पर आए उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद से विधायक सुनील शर्मा, जिलाध्यक्ष ऋषि बंसल और संयोजक दौलत सिंह फौजदार के साथ स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का सीधा प्रसारण सुना तथा मेरा परिवार – भाजपा परिवार अभियान के तहत उच्चैन बाज़ार से होते हुए बाइक रैली निकाली गई।
इस बैठक के संयोजक एवं स्थानीय युवा भाजपा नेता दौलत सिंह फौजदार तथा नदबई क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विचार – विमर्श किया गया तथा सभी को अलग – अलग कार्य दायित्व दिए गए।
बैठक के दौरान नदबई वासियों के साथ उक्त सभी लोगों ने बड़े उत्साह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “मन की बात” का सीधा प्रसारण सुना। इसके लिए क्षेत्र में एक बड़ी एलईडी दौलत सिंह फौजदार द्वारा लगवाई गई।
इसके बाद “मेरा परिवार – भाजपा परिवार” अभियान के अंतर्गत दौलत सिंह फौजदार के नेतृत्व में उच्चैन बाज़ार से होते हुए एक विशाल बाइक रैली का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में उच्चैन कस्बे और आसपास के लोगों ने भागीदारी की। बाइक रैली के माध्यम से भाजपा की रीति – नीति का प्रचार किया गया, तथा केंद्र सरकार के 9 वर्ष की प्रमुख योजनाओं के बारे में क्षेत्र के लोगों को जानकारी दी गई। बाइक रैली द्वारा मुख्यतः किसान, नौजवान और व्यापारी वर्ग के लिए भारत सरकार की नीतियों व कार्यक्रमों से लोगों को अवगत करवाया गया। इसके उपरांत सभी लोगों ने साथ में भोज किया।
इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के तौर पर कुंवर दुष्यंत, डॉ. अशोक, विधानसभा संयोजक रज्जन सिंह, विस्तारक रामू शर्मा, मंडल अध्यक्ष, महावीर डागुर, विक्रम सिंह, डॉ. धर्मेंद्र सिंह, दिनेश भातरा, चिंतेश्वर गुर्जर, गोपाल चौहान तथा अनेक नदबई वासी सम्मिलित रहे।