सम्भागीय आयुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण

Support us By Sharing

सम्भागीय आयुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण

– निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार कार्य करने के दिये निर्देश
– मतदाता सूची में नाम जुडवाने, हटवाने एवं संशोधन की जानकारी दी
– सम्बंधित बीएलओ को सजगता व संवेदनशीलता से कार्य करने को कहा
-कमजोर कार्य प्रगति वाले बीएलओ के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश
भरतपुर, 27 अगस्त। सम्भागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु ने आगामी विधानसभा चुनाव 2023 एवं 1 अक्टबूर 2023 के संदर्भ में द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत विधानसभा भरतपुर, बयाना, नदबई एवं वैर के मतदान केन्द्रों (बूथ स्थलों) का निरीक्षण किया। सम्भागीय आयुक्त ने 27 अगस्त को बूथ स्थलों पर द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत आयोजित किये जा रहे विशेष अभियान में कार्यवाही का जायजा लेते हुए बीएलओ एवं सुपरवाईजर सहित सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये।
सम्भागीय आयुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस दौरान भरतपुर में कार्यालय नगर निगम, महाराजा बदनसिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, महारानी श्री जया महाविद्यालय एवं राजस्थान कृषि विश्ववि़द्यालय गेस्ट हाउस के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। सम्भागीय आयुक्त ने केन्द्रों पर उपस्थित बीएलओ से उनके द्वारा की जा रही मतदान सूची को अपडेट करने सम्बंधी रिपोर्ट प्राप्त कर आवश्यक सुधार करने हेतु निर्देशित किया। सम्भागीय आयुक्त ने इस दौरान बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन 21 अगस्त 2023 को कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि 21 अगस्त से 19 सितम्बर तक दावे एवं आपत्तियां ली जायेंगी तथा 9 सितम्बर को मतदाता सूचियों की प्रवष्टियों के संबंध में ग्राम सभाओं, स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर सोसायटी के साथ बैठक आयोजित कर पठन एवं सत्यापन किया जायेगा साथ ही मुख्य निर्वाचन अधिकारी के संदेश का पठन भी किया जायेगा। 27 अगस्त एवं 10 सितम्बर को मतदाता सूचियों में संशोधन हेतु विशेष अभियान के तहत मतदान केन्द्रों पर बीएलओ आवेदन प्राप्त करेंगे। उन्होंने बताया कि 28 सितम्बर 2023 को दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण किया जायेगा, 1 अक्टूबर को मतदाता सूची की जांच एवं अंतिम प्रकाशन हेतु आयोग से स्वीकृति ली जायेगी तथा डेटाबेस को अपडेट कर पूरक का मुद्रण किया जायेगा एवं 4 अक्टूबर को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा। सम्भागीय आयुक्त ने निर्देश दिये कि निर्धारित तिथि पर अलग-अलग ग्राम सभा व वार्ड स्तरों पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी के संदेश का पठन आवश्यक रूप से किया जाये तथा उक्त सभाओं में ग्राम सरपंच व पंच एवं वार्ड पर पार्षदों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाये। उन्होंने सम्बंधित बीएलाओ को सीनियर सिटीजन, दिव्यांग, मृत मतदाताओं, शादी कर दूसरी जगह निवास करने वाली महिलाओं की सूची अपडेटेड रखने के निर्देश दिये।
सम्भागीय आयुक्त ने बीएलओ एवं संबंधित सुपरवाईजर को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना सजगता व संवेदनशीलता के साथ सुनिश्चित करने को कहा साथ ही लापरवाही बरतने या अपने कार्य के प्रति असंवेदनशीलता दिखाने वाले कार्मिक, कमजोर कार्य प्रगति वाले बीएलओ के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश निर्देश उप जिला निर्वाचन अधिकारी रतन कुमार को दिये। उन्होंने कहा कि मतदाता को जागरूक करने एवं मतदाता सूची में नाम अपडेट करवाने, हटवाने एवं संशोधन करवाने के लिए फॉर्म 6, 7 एवं 8 की जानकारी डोर-टू-डोर विशेष अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाये। उन्होंने कहा कि मतदान सम्बंधी उक्त कार्यवाही समय पर पूर्ण कर ली जाये जिससे आमजन को बाद में किसी परेशानी का सामना नहीं करना पडे।
जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु ने आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने हेतु निर्देशित किया तथा मतदाता सूची में फॉर्म-6, 7 एवं 8 के द्वारा क्रमशः नाम जोडने, नाम हटाने (विलोपन) एवं संशोधन किये जाने के लिए आवेदन किये जा सकने के सम्बंध में जानकारी दी। उन्होंने 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष के होने वाले या इससे अधिक आयु वाले पात्र युवा जिन्होंने अभी तक मतदाता सूची में पंजीकरण नहीं करवाया है उनका नाम मतदाता सूची में जोड़े जाने के लिए अधिक से अधिक प्रयास करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष पूर्ण करने वालों का आधार वर्ष 1 अक्टूबर 2005 रहेगा। उन्होंने बताया कि ऐसे पात्रों की जानकारी शिक्षा विभाग के शाला दर्पण पोर्टल से संग्रहित की जा सकती है। उन्होंने कहा कि अभियान की विशेष तिथियों में बीएलओ मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करेंगे। उन्होंने जिले में लिंगानुपात में सुधार के लिए अधिक से अधिक पात्र महिला मतदाताओं को पंजीकरण हेतु जागरूक करने के लिए राजीविका, आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं आशा सहयोनियों के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किये जाने के सम्बंध में दिशा-निर्देश दिये साथ ही स्वीप अभियान के माध्यम से भी विभिन्न विद्यालयों में प्रतियोगिताएं, मतदाता शपथ कार्यक्रम एवं रंगोली इत्यादि के माध्यम से मतदाता को जागरूक करने के प्रयास उपयोग में लेने को कहा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सम्बंधित अधिकारी को समस्त बीएलओ एवं सुपरवाईजरों की पर्याप्त ट्रेनिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी रतन कुमार ने इस दौरान मतदाताओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने हेतु एनवीएसपी पोर्टल, वोटर सर्विस पोर्टल, सक्षम ईआईसी एप, सी विजिल एप, केवाईसी एवं वोटर हेल्प मोबाईल एप की विस्तृत जानकारी मतदान केन्द्र प्रभारियों एवं बीएलओ को देते हुए इनके अधिकाधिक प्रचार-प्रसार के निर्देश प्रदान किये। इस दौरान नगर निगम आयुक्त श्रीमती बीना महावर, उपखण्ड अधिकारी भरतपुर श्रीमती सृष्टि जैन एवं तहसीलदार भरतपुर ताराचंद सैनी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
सम्भागीय आयुक्त ने विधानसभा बयाना, नदबई एवं वैर के मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण
सम्भागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी रतन कुमार ने विधानसभा नदबई में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खरैरा, शहीद रामबाबू गुर्जर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उच्चैन एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कैमासी के मतदान केन्द्रों पर मतदाता सूचियों में संशोधन हेतु आयोजित किये जा रहे विशेष अभियान का निरीक्षण करते हुए बीएलओ एवं संबंधित सुपरवाईजर से एबसेंटी, शिफ्टेड एवं डैथ/डुपलिकेट मतदाताओं की अपडेटेड रिपोर्ट प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये। इस दौरान तहसीलदार संजय सिंह गुर्जर भी मौजूद रहे। इसके पश्चात विधानसभा बयाना के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फरसो, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वीरमपुरा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय चकबीछी के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर बीएलओ द्वारा मतदाता सूची को अपडेट करने के संबंध मंे कार्यवाही की समीक्षा कर दिशा-निर्देश प्रदान किये। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी वैर ललित मीणा एवं तहसीलदार बयाना अमित शर्मा व सम्बंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

 


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!