डीग सदर थाना में सीएलजी की शांति एवं बहुमुखी विकास एवं समन्वय को लेकर मीटिंग आयोजित की गई
डीग जिले के सदर थाना में शांति समन्वय एवं सीएलजी सदस्यों की बैठक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुमनाराम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई जहाँ राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश के बहुमुखी विकास , प्रदेशवासियों की खुशहाली एवं सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए विजन दस्तावेज 2030 तैयार किया जा रहा है इस विषय पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई । इस दौरान पुलिस विभाग और राज्य सरकार के निर्देशानुसार विजन दस्तावेज 2030 की अनुपालना में बेहतर पुलिस सहित अपराध नियंत्रण , पुलिस एवं आमजन में बेहतर समन्वय , महिला अत्याचार और बाल अत्याचार नियंत्रण , सूचना और कानून व्यवस्था सम्बन्धी सुझाव मांगें गए । इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक आशीष कुमार प्रजापत , सदर थाना और डीग कोतवाली प्रभारी सहित सीएलजी सदस्य , शांति समिति सदस्य , सुरक्षा सखियों सहित पुलिस कर्मी मौजूद रहे ।