22 माह की गुमशुदा बालिका को तलाश कर सकुशल परिजनों को किया सुपुर्द

Support us By Sharing

22 माह की गुमशुदा बालिका को तलाश कर सकुशल परिजनों को किया सुपुर्द

गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। 28 अगस्त 2023। गंगापुर सिटी जिले में पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई के नेतृत्व में चल रहे, महिला व बालकों के खिलाफ होने वाले अपराधों की रोकथाम व गुमशुदा की शीघ्र तलाश अभियान के अन्तर्गत पुलिस उपाधीक्षक टोडाभीम के सुपरविजन में थानाधिकारी प्रदीप सिंह सिनसिनवार ने 22 माह की गुमाशुदा बालिका को तलाश करने में सफलता प्राप्त की है।

जानकारी के अनुसार पुलिस को गुमशुदा बालिका की सूचना 27 अगस्त 2023 को चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 से, जिला करौली थाना से सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना के मुताबिक एक लड़की जिसकी उम्र दो से तीन वर्ष है और रलावता थाना नादोती से 27 अगस्त 2023 को दोपहर तीन से चार बजे से अपने घर से गायब हो गई थी। जिसका नाम पलक पुत्री केशव जाटव निवासी रलावता थाना नादोती है। चाइल्ड हेल्पलाइन पर पलक के परिजन भगवान सिंह जाटव के द्वारा सूचना दी गई थी। सूचना मिलने के पश्चात थानाधिकारी प्रदीप सिंह द्वारा तत्परता दिखाते हुए, आस पास की सभी पुलिस चौकियों पर इसकी सूचना भिजवाई गई और जल्द से जल्द बालिका को तलाश करने के निर्देश दिए। चाइल्ड हेल्पलाइन से प्राप्त सूचना पर गुमशुदा पलक की तलाश हेतु खोजबीन शुरू की गई। तलाश के दौरान सूचना के आधार पर पुलिस जाप्ता रलावता पंहुचा। जहां बालिका के परिजन, ग्राम पंचायत सरपंच व मौजूद ग्राम वासियों की मदद से आसपास के खेतों में बालिका की गहनता से तलाश की गई। तलाशी के दौरान बालिका बाजरे के खेत में मेड के पास मिली। जिसे पुलिस द्वारा परिवारजनों ग्राम पंचायत सरपंच व अन्य ग्राम वासियों की मौजूदगी में बालिका को उसके पिता केशव को सुपुर्द कर दिया गया। इसके साथ ही पुलिस द्वारा बालिका का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया। स्वास्थ्य परीक्षण में बालिका कुशल एवं स्वस्थ थी। पुलिस द्वारा किये गए इस कार्य के लिए पूरी पुलिस टीम की परिवारजनों और ग्रामवासियों ने भरपूर सरहाना की और धन्यवाद भी दिया।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *