राजस्व अधिकारी-कर्मचारियों की पेन डाउन स्ट्राइक जारी, डीड राइटरों व स्टाम्प वेंडरो ने भी दिया समर्थन
बयाना, 29 अगस्त। सात सूत्रीय मांगों को लेकर शुरू हुई राजस्व सेवा परिषद के अधिकारी- कर्मचारियों की पेन डाउन स्ट्राइक मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रही। राजस्व सेवा परिषद से जुड़े अधिकारी-कर्मचारियों ने मंगलवार को भी परिषद के पदेन अध्यक्ष तहसील अमित कुमार शर्मा के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय पर धरना देते हुए राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। धरने पर मौजूद कानूनगो संघ के जिलाध्यक्ष महेंद्र पाराशर और पटवार संघ के अध्यक्ष रोहित जांगिड़ ने बताया कि 23 अप्रैल 2023 को मुख्यमंत्री की मौजूदगी में सीएमआर में समझौता वार्ता हुई थी, जिसमें मांगों को जल्द पूरा करने पर सहमति बनी थी। लेकिन अभी तक एक भी मांग पर कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है। इससे कर्मचारियों में रोष व्याप्त है और विसंगतियों की वजह से उनके हितों पर कुठाराघात हो रहा है। जबकि कुछ दिनों बाद चुनाव आचार संहिता लगने वाली है। कर्मचारियों ने मांग पूरी नहीं होने के विरोध में अब बेमियादी पेन डाउन कार्य बहिष्कार रखने का निर्णय लिया है। इस अवसर पर तहसीलदार अमित कुमार शर्मा, नायब तहसीलदार ममता कुमारी, रणवीर सिंह और बालस्वरूप धाकड़, कानूनगो संघ के जिलाध्यक्ष महेंद्र पाराशर, पटवार संघ के अध्यक्ष रोहित जांगिड़, गिरदावर कमल शौकिया, श्याम सुन्दर शर्मा, लक्ष्मण गुप्ता, आशीष सारस्वत, पटवार संघ के पूर्व अध्यक्ष देवीसिंह गुर्जर, ओमप्रकाश, रामकृपाल, लेखराज, सचिन, रामरूप, टिंकू आदि मौजूद रहे।
राजस्व सेवा परिषद की ओर से सीधी भर्ती के आरटीएस को सीधे तहसीलदार पद पर संस्थित करने, पटवारी, भूअभिलेख निरीक्षक, नायब तहसीलदार, तहसीलदार का कैडर पुनर्गठन किया जाकर नवीन पद सृजित करने, नायब तहसीलदार के पद शत-प्रतिशत पदोन्नति से भरे जाने, पटवारी के स्थानांतरण संबंधी नियम 9(1बी) को पुनः बहाल करने, पटवारी की ग्रेड पे 2800 करने की मांग की जा रही है। दूसरे दिन डीडरायटरों व स्टाम्प वेंडरों ने कर्मचारियों की मांगों को जायज बताते हुए स्ट्राइक को समर्थन दिया। समर्थन में डीडरायटरों व स्टाम्प वेंडरों ने भी अपना कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। डीडराइटर व स्टाम्प वेंडर संघ के अध्यक्ष मुकुट गुर्जर, रामप्रकाश, बालीराम कुशवाह, यादराम शर्मा आदि ने धरना स्थल पर पहुंचकर समर्थन दिया