सीएचसी में जेबकट गिरोह सक्रिय, डॉक्टर को दिखाने लाइन में खड़े मरीज की जेब से पर्स किया पार, पीछा कर जेबकट पकड़ा, पुलिस को सौंपा
बयाना, 29 अगस्त। कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जेबकतरा गिरोह फिर से सक्रिय नजर आ रहा है। अस्पताल में भीड़भाड़ का फायदा उठाकर मंगलवार सुबह फिर एक जेबकट ने डॉक्टर को दिखाने के लिए लाइन में खड़े मरीज की जेब से पर्स पार कर लिया। जेब से पर्स निकलते ही मरीज को पता चल गया। मरीज और उसके साथी ने पर्स निकालकर भाग रहे जेबकट को दबोच लिया। इसके बाद मरीज ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पकड़े गए जेबकट को कस्टडी में लिया है। घटना को लेकर पीड़ित मरीज ने जेबकट के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है। पकड़ा गया जेबकट हिण्डौन का रहने वाला विजय बावरिया है।
रुदावल थाना इलाके के गांव महमदपुरा निवासी श्याम सुंदर शर्मा ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह निजी वाहन पर ड्राइवरी का काम करता है। तबीयत खराब होने पर मंगलवार सुबह करीब 11 बजे वह बयाना सीएचसी में डॉक्टर को दिखाने गया था। अस्पताल में काफी भीड़भाड़ थी। डॉक्टर को दिखाने के लिए लाइन में लगने के दौरान उसकी पेंट की जेब से अचानक किसी व्यक्ति ने पर्स निकाल लिया। जेब से पर्स निकलने का एहसास हुआ तो उसने पीछे मुड़कर देखा। एक व्यक्ति पर्स को हाथ में लिए भाग रहा था। जिसे उसे और उसके साथी अशोक ने पीछाकर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पर्स में करीब 500 रुपए रखे हुए थे।
हैड कांस्टेबल सोरन सिंह ने बताया कि पीड़ित ने विजय बावरिया नाम के आरोपी को सौंपा है। जिससे पूछताछ की जा रही है।