देवखेड़ा स्कूल का नामकरण केसरी सिंह बारहठ के नाम पर किया
राजस्थान सरकार ने शाहपुरा ब्लाॅक के डाबला कचरा पंचायत के देवखेड़ा में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय का नामकरण क्रांतिकारी केसरीसिंह बारहठ के नाम पर रखने का आदेश जारी कर दिया है। अब विद्यालय का नामकरण इसी नाम से होगा।
राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने बताया कि लंबे समय से चली आ रही इस मांग को राज्य सरकार ने पूरा कर क्रांतिकारी परिवार को सम्मानित किया है। देवखेड़ा बारहठजी का पेतृक गांव होने से वहां का स्कूल उनके नाम पर होने से लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत बनेगा।
शहीद प्रताप सिंह बारहठ सेवा संस्थान शाहपुरा के सचिव कैलाश सिंह जाड़ावत ने बताया कि इसके लिए शाहपुरा विधायक कैलाश मेघवाल के मार्फत सरकार को प्रस्ताव भेजा था। उसके बाद विभागीय मापदंडों के अनुरूप प्रक्रिया पूरी करने के बाद स्वतंत्रता दिवस पर राजस्व मंत्री ने शाहपुरा में जिला स्तरीय समारोह में यह घोषणा कर दी थी। अब सरकार के आदेश जारी हो चुके है। जाड़ावत ने बताया कि स्कूल नामकरण लोकार्पण समारोह शीघ्र ही आयोजित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि 2019 से इस दिशा में प्रयास किये जा रह थे। भारत सरकार ने भी इसी देवखेड़ा को मेरा गांव मेरी धरोहर में शामिल किया है।