छात्र के मौत से गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने काटा बवाल
प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर खीरी थाना क्षेत्र अंतर्गत परमानंद इंटर कॉलेज के छात्र की स्कूली छात्रों द्वारा बीते सोमवार को पटरा से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया गया था गुस्साए ग्रामीणों व परिजनों ने एंबुलेंस में भी तोड़फोड़ कर दी।मिली जानकारी के मुताबिक बहन से छेड़खानी का विरोध करने पर 10वीं के छात्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी।हमलावरों ने बीच सड़क पर घेरकर उसे पटरे से तब तक पीटा, जब तक वह अधमरा नहीं हो गया। वह आधे घंटे सड़क पर तड़पता रहा। पास में जमीन पर बदहवास पड़ी बहन सभी से बचाने की मिन्नतें करती रही, लेकिन लोग तमाशबीन बनकर देखते रहे।किसी ने हमलावरों को रोकने की हिम्मत तक नहीं जुटाई। थोड़ी देर में छात्र की सांसें थम गई। वारदात बीते दिन सोमवार दोपहर की खीरी थाना क्षेत्र के चौराहे की है।सोमवार देर रात तक प्रदर्शन के बाद मंगलवार को फिर भीड़ उग्र हो गई। मामले के सांपद्रायिक रंग लेते देख कई थानों की पुलिस और पीएसी मौके पर बुला ली गई है।मामले में भारी विरोध और प्रदर्शन के बाद पुलिस ने हत्या के सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं कमिश्नर ने मामले को संज्ञान में लेते हुए थाना प्रभारी खीरी और चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया है। इससे पहले, सोमवार को हत्या के बाद पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा समेत कई बड़े अफसर मौके पहुंचे। करीब 9 घंटे तक परिजनों ने प्रदर्शन किया। इसके बाद कमिश्नर ने आरोपियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।