जल संसाधन विभाग द्वारा जिला स्तरीय परामर्श कार्यशाला आयोजित

Support us By Sharing

जल संसाधन विभाग द्वारा जिला स्तरीय परामर्श कार्यशाला आयोजित

भरतपुर, 29 अगस्त। राजस्थान मिशन 2030 अभियान के तहत जल संसाधन विभाग के आधारभूत ढांचे, विभाग की योजनाएं, सतही जल प्रबंधन, सिंचाई जैसे मुद्दों पर विभाग के स्टेक होल्डर्स (हितधारियों) के साथ मंगलवार को जल संसाधन विभाग परिसर में जिला स्तरीय संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।
अधीक्षण अभियन्ता देवीसिंह बेनीवाल ने माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार प्रदेश में चलाये जा रहे राजस्थान मिशन 2030 अभियान के उद्देश्य व लक्ष्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह एक अभिनव पहल है जिसमे आप बता सकते हैं कि आपका राजस्थान 2030 में आप कैसा देखते हैं। इस दौरान अधिशाषी अभियन्ता, जल संसाधन खण्ड, भरतपुर बनैसिंह ने विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी ।
कार्यक्रम में जल उपयोक्ता संगमों के अध्यक्ष / सदस्य, प्रबुद्धजन व जनप्रतिनिधियों एवं कार्मिकों से सुझाव लिये गये जिसमें कुशलपाल अवार, बनैसिंह सरपंच तालफरा, धर्मवीर सिंह एडवोकेट कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष डीग एवं जल उपयोक्ता अध्यक्ष तमरेर माईनर, विजय सिंह चेयरमैन भरतपुर फीडर परियोजना, नाहर सिंह चेयरमैन बंध बारैठा परियोजना, इन्दल सिंह जाट हलैना, मोहना गुर्जर जिला परिषद सदस्य, हरस्वरूप शर्मा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष नदबई, बृजराज सिंह माडापुरा जल उपयोक्ता अध्यक्ष, करतार सिंह अवार, सिद्धार्थ सिंह सोगर सरपंच प्रतिनिधि, भिक्की सिंह सोगर, रमेश तालफरा जल उपयोक्ता अध्यक्ष एवं जवाहर सिंह तालफरा इत्यादि ने अपने सुझाव प्रस्तुत किये।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *