मेवात विकास बोर्ड के स्वीकृत निर्माण कार्यों को गति देकर समय पर पूरा करायें – जुबेर खान
भरतपुर, 29 अगस्त। मेवात विकास बोर्ड के अध्यक्ष जुबेर खान ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि मेवात बोर्ड के स्वीकृत निर्माण कार्यों को गति देकर समय पर पूरा करायें।
मेवात विकास बोर्ड के अध्यक्ष जुबेर खान की अध्यक्षता में सोमवार को कलैक्ट्रेट सभागार में मेवात विकास बोर्ड द्वारा वर्ष 2022-23 में स्वीकृत समस्त कार्याे की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उन्होंने आवासीय विद्यालय टोडा, गुलपाडा, कैथवाडा एवं सहसन की शीघ्र स्वीकृतियां जारी करने के निर्देश दिए तथा मेवात योजना में नगला कुन्दन में स्वीकृत कब्रिस्तान की चारदीवारी निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराने के निर्देश दिये। उन्होंने गौशाला तेस्की में मेवात विकास बोर्ड के माध्यम से स्वीकृत निर्माण कार्य को तत्काल प्रारम्भ कराये जाने एवं वर्ष 2023-24 में स्वीकृत कार्यों की प्रशाासनिक व वित्तीय स्वीकृतियां शीघ्र जारी की जायें। उन्होंने मेवात विकास बोर्ड के कार्यों में भूमि आवंटन सहित अन्य समस्याओं का जिला कलक्टर स्तर पर समाधान कर निर्माण कार्यों को गुणवत्ता पूर्ण तरीके से समयबद्ध तरीके से कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने मेवात योजना में स्वीकृत पिपरौली-मालीकी लिंक सडक को सार्वजनिक निर्माण विभाग से शीघ्र स्वीकृत प्राप्त कर प्रस्ताव बोर्ड को भिजवाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि मेवात योजना में स्वीकृत निर्माण कार्याें हेतु आवंटित बजट राशि लैप्स ना हो इसके लिए शीघ्र स्वीकृति जारी की जायें।
बैठक में पंचायत समिति डीग के प्रधान शिखा कौंरेर, पंचायत समिति नगर के प्रधान डॉ आरिफ खान, जिला कलक्टर भरतपुर लोकबंधु, जिला कलक्टर डीग शरद मेहरा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दाताराम, एसडीएम कुम्हेर देवेन्द्र सिंह परमार, तहसीलदार भरतपुर ताराचंद सैनी, विकास अधिकारी डीग आरती गुप्ता, नगर गोपाल बघेल एवं पहाडी देशवीर सिंह सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।