राजकीय जिला चिकित्सालय मंे जिला कलेक्टर के साथ विधायक मीना ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
दिनांक 16 मई 2023 को दोपहर 12.30 बजे राजकीय जिला चिकित्सालय गंगापुर सिटी में राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक रामकेश मीना उपस्थित रहे।
मीटिंग के दौरान राजकीय जिला चिकित्सालय की सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं को लेकर विचार विमर्श किया गया जिसमें सीसीटीवी कैमरे लगाने पर विचार हुआ, लेबर रूम के लिए एस.सी. खरीदने, ऑफिस कार्य हेतु कम्प्यूटर सिस्टम खरीदने, चिकित्सालय के एक्सरे रूम, एनसीडी कक्ष, इंजेक्शन रूम एवं चिकित्सालय भवन की मरम्मत व रंग-रोगन कार्य करवाने, चिकित्सालय में भामाशाहों के सहयोग से पेयजल की व्यवस्था एवं वित्तीय वर्ष 2022-23 के आय-व्यय का अनुमोदन एवं चिकित्सालय में रंग रोगन कार्य करने जैसे कई अहम मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया।
इस दौरान विधायक रामकेश मीना ने जिला कलेक्टर के साथ चिकित्सालय का जायजा लिया जिसमें मोर्चरी के पुराने भवन का मुद्दा आया जिसमें शवों को रखने के लिए डीप फ्रीजर की आवश्यकता बताई गई जिस पर विधायक मीना ने कहा कि मोर्चरी का पुराना भवन छोटा होने व ज्यादा स्थान नही होने के कारण डीप फ्रीजर लगना सम्भव नही है, जिस पर मोर्चरी के पुराने भवन को तोड़कर नवीन भवन बनाने हेतु पीडब्ल्यूडी कार्यकारी एजेन्सी बनाकर तत्कालरूप से 7 दिवस में टेण्डर प्रक्रिया पूर्ण करके कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश प्रदान किये। इसके पश्चात जांच लैब के सामने जल भवन होने एवं उसका निकास नही होने से विधायक व कलेक्टर नाराज हुए जिस पर विधायक ने पीएमओ को सड़क की ऊंचाई बढाने बाबत नगरपरिषद आयुक्त को पत्र लिखने को कहा। चिकित्सालय में ओपीडी मरीजों की निरन्तर बढ़ती संख्या को देखते हुए ओपीडी पर्ची काउन्टरों की संख्या बढाने का भी निर्णय लिया गया। चिकित्सालय में डॉक्टरों के समय पर नही आने एवं अनुपस्थित रहने का मुद्दा भी गर्माया जिस पर विधायक मीना ने पीएमओ को निर्देशित करते हुए कहा कि अगर कोई डॉक्टर समय पर नही आते हैं और अनुपस्थित रहते हैं और अपने फर्ज के प्रति लापरवाही करते हैं तो पीएमओं साहब उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लायें, अगर लापरवाह डॉक्टरों के खिलाफ कार्यवाही नही की जाती है और चिकित्सालय की व्यवस्थाओं में सुधार नही किया जाता है तो इसके लिए पीएमओ साहब को जिम्मेदार माना जायेगा। पीएमओं साहब के द्वारा अब तक किये गये कार्यों की सराहना भी विधायक मीना ने की। विधायक मीना ने कहा कि गंगापुर सिटी के लिए सौभाग्य की बात है कि अभी हमारे नवीन जिले गंगापुर सिटी के लिए जो ओएसडी अंजली राजोरिया जी को पदस्थापित किया गया है, वो खुद एक डॉक्टर ही हैं, इससे पहले चिकित्सालय की जो भी मीटिंग होती थी, उनके अध्यक्ष जॉइन्ट डायरेक्टर होते थे, लेकिन अब के बाद इनकी अध्यक्षता जिला कलेक्टर करेंगे। आगे होने वाली मीटिंग हमारी ओएसडी अंजली राजोरिया जी के निर्देशन में होगी और लगातार चिकित्सालय मंे निगरानी रखी जायेगी। विधायक ने यह भी स्पष्ट किया कि कुछ लोगों द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा है कि जिला चिकित्सालय के नये भवन में इस चिकित्सालय की सारी सुविधाऐं चली जायेगी, ऐसा नही है, जिला अस्पताल भी बन रहा है और चिकित्सालय के इस पुराने भवन में शहरवासियों के लिए चिकित्सा व्यवस्थाओं को रखा जायेगा। चिकित्सालय में पेयजल के लिए नवीन बोरिंग हो चुकी है और जल्द ही चम्बल का पानी भी चिकित्सालय को मिलने लगेगा, जिससे पेयजल की समस्या नही रहेगी। विधायक मीना ने कहा कि मेरे रहते हुए चिकित्सालय में सुविधाओं के विस्तार के लिए बजट की कमी नही आने दी जायेगी, गंगापुर सिटी की जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधाऐं प्रदान करने के लिए मैं प्रयासरत हूं।