छात्र सत्यम का दारा गंज घाट पर रात के अंधेरे में हुआ अंतिम संस्कार परिजन ने दी मुखाग्नि


छात्र सत्यम का दारा गंज घाट पर रात के अंधेरे में हुआ अंतिम संस्कार परिजन ने दी मुखाग्नि

प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर खीरी में दसवीं के छात्र की मौत के बाद उपजे विवाद के मंगलवार की रात करीब 10 बजे पोस्टमार्टम के बाद दारागंज शमशान घाट पर मृतक छात्र का अंतिम संस्कार कर दिया गया।मृतक छात्र के परिजन और कुछ क्षेत्रीय लोग अंतिम संस्कार में शामिल हुए। अंतिम संस्कार में पहुंचे मृतक छात्र के बड़े भाई स्वेता प्रसाद ने बताया कि विवाद में मारपीट हुई थी जिसे उसके भाई की मौत हो गई।मृतक के परिजनों ने पुलिस प्रशासन का सहयोग करते हुए रात में ही अंतिम संस्कार करने का निर्णय लिया और बॉडी को अपने गांव नहीं ले गए क्योंकि उनका कहना था कि यदि बॉडी गांव जाती तो बवाल बढ़ सकता था इसके आगे मृतक का भाई और कुछ कहने के लिए असमर्थता जता दी पुलिस की भारी सुरक्षा घेरे में मृतक छात्र का अंतिम संस्कार किया गया। बता दें कि सोमवार की शाम को पीट पीट कर छात्र की हत्या कर दी गई थी पुलिस ने हत्याकांड में नामजद समेत पांच आरोपियों की गिरफ्तारी कर चुकी है। इस दुख की घड़ी में भाजपा जिला अध्यक्ष यमुनानगर विभव नाथ भारती, भाजपा जिला उपाध्यक्ष यमुनानगर संतोष त्रिपाठी अंतिम संस्कार में सम्मिलित होकर छात्र सत्यम को श्रद्धांजलि अर्पित की।

यह भी पढ़ें :  24 फरवरी से होगी यूपी बोर्ड परीक्षा 2025


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now