प्रदर्शनकारियों के टैंट को उखाडकर ले गई कैथवाडा पुलिस
कामां। कामां की क्षेत्रीय विधायक व शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान के प्रति विगत पांच वर्षों के भ्रष्टाचार,कमीशन खोरी,दलाली, अवैध खनन से दलाली, कोऑपरेटिव बैंक से लोन स्वीकृत होने से पहले कमीशन के विरोध में कामां पहाड़ी मार्ग पर गांव अमरुका के निकट सैकड़ो लोगों ने समाजसेवी अकबर जोधपुर के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान कई बार पुलिस प्रशासन व प्रदर्शनकारी आमने-सामने हो गए। जहां एक और पुलिस और प्रशासन धरना प्रदर्शन को रोकने का प्रयास करता रहा तो वही प्रदर्शनकारी भी जोश के साथ प्रदर्शन के लिए मैदान में डटे रहे। वहीं एएसपी हिम्मत सिंह व कामां सीओ विजय कुमार ने प्रदर्शनकारियों से विरोध प्रदर्शन करने समाप्त कर समझाईश की लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन करते रहे।
प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व करने वाले अकबर खान ने बताया कि कामां क्षेत्र में क्षेत्रीय विधायक एंव राज्य शिक्षा मंत्री जाहिदा खान का विरोध है। यहां के लोग कांग्रेस पार्टी के साथ है। यदि कांग्रेस पार्टी ने कामां से जाहिदा खान को दुबारा टिकट दिया तो यहां के लोग जाहिदा खान के पक्ष में मतदान नही करेगे। और आने वाले विधानसभा चुनावों में जाहिदा खान पुरजोर विरोध किया जाएगा। विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारी जाहिदा खान मुर्दाबाद के नारे लगाते रहे। देर रात को प्रदर्शनकारियों द्वारा अमरूका में गुरूवार सुबह पंचायत आयोजित घोषणा करने बाद विधायक जाहिदा खान के समर्थकों व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों में अफरा तफरी मची रही। रातभर पंचायत को टालने के प्रयास चलते रहे। लेकिन प्रदर्शनकारी पंचायत करने पर अडे रहे। गुरूवार सुबह जैसे ही प्रदर्शनकारियों ने विरोध प्रदर्शन के लिए पहाडी रोड स्थित गांव अमरूका के निकट टैंट लगाकर तैयारी शुरू की तो पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। और बिना अनुमति के पंचायत होने हवाला देकर प्रदर्शन का समाप्त करने का प्रयास किया। लेकिन प्रदर्शनकारियों के अपनी मांगों पर अडे होने के कारण पुलिस ने टैंट उखाडकर सामान को पिकअप में भरकर कैथवाडा थाने ले गए। गौरतलब है कि गुरूवार को जिस स्थान पर विरोध प्रदर्शन किया उसी स्थान के निकट सात सितम्बर को मुख्यमंत्री अशोक गहलौत दौरा प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री यहां पर पहुंचकर विधायक जाहिदा खान आयोजित किसान सम्मेलन में शिरकत करेगे। प्रदर्शनकारियों में सीए मुख्तयार अहमद,इनामुलहसन,जाबिर घाटमीका,जावेद गादली सहित सैकडो की संख्या में लोग मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर प्रशासन की ओर से पहाडी तहसीलदार अनिल कुमार सहित कामां,पहाडी,जुरहरा,कैथवाडा, गोपालगढ का पुलिस जाब्ता भी मौजूद रहा।
गहलौत तुझसे वैर नही,जाहिदा तेरी खैर नहीः-गांव अमरूका में विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस प्रशासन के द्वारा रोके जाने पर प्रदर्शनकारी हाथों में काले झण्डे लेकर जाहिदा खान मुर्दाबाद व गहलौत तुझसे वैर नही,जाहिदा तेरी खैर नही के नारे लगाते रहे। प्रदर्शन के दौरान पुलिस प्रशासन व प्रदर्शनकारी आमने सामने हो गए। कई बार माइक बजाने को लेकर भी प्रशासन से झडप भी हुई। लेकिन प्रदर्शनकारियों के आगे पुलिस को झुकना पडा।
कामां एएसपी हिम्मत सिंह ने बताया कि नूंह घटना के बाद जिला कलक्टर कामां व पहाडी तहसील क्षेत्र में धारा 144 लगा रखी है जिसके अन्तर्गत जुलूस,सभा बिना अनुमति के नही की जा सकती। प्रदर्शनकारियों ने विरोध प्रदर्शन के लिए प्रशासन से कोई अनुमति नही ली थी। इस लिए कानून व शांति व्यवस्था को कायम रखने के लिए विरोध प्रदर्शन को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया था।
फोटो- अमरूका में विरोध प्रदर्शन करते ग्रामीण