बार एसोसिएशन ने किया 50 साल की प्रैक्टिस करने वाले सीनियर वकीलों का सम्मान
बयाना, 31 अगस्त। बार एसोसिएशन की ओर से गुरुवार शाम कचहरी परिसर स्थित बार सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एडवोकेट के तौर पर 50 वर्ष की प्रैक्टिस पूरी करने वाले तीन सीनियर वकीलों बृजमोहन गुप्ता, सुरेशचंद्र अग्रवाल और धनीराम पोसवाल सहित सेवानिवृत्त हुए कोर्ट के सहायक कर्मचारी प्रहलाद राणा का माला-साफा, स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र सौंपकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में एडीजे संख्या एक रेखा यादव, एडीजे संख्या दो संतोष अग्रवाल और एसीजेएम श्वेता शर्मा अतिथियों के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुंभज ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एडीजे संख्या एक रेखा यादव ने कहा कि बार-बेंच के आपसी समन्वय से पीड़ित पक्षकारों को जल्दी न्याय मिलता है। सम्मानित होने वाले अधिवक्ता बृजमोहन गुप्ता और धनीराम पोसवाल ने भी वकालत के अपने अनुभव शेयर किए।कार्यक्रम में बार एसोसिएशन अध्यक्ष मनोज कुंभज ने वकीलों के लिए स्थापित किए गए वेलफेयर फंड का नाम स्वर्गीय अधिवक्ता गोरधन सिंह के नाम पर करने की घोषणा की। इस अवसर पर अधिवक्ता भारत भूषण बंसल, धर्मप्रिय शर्मा, बुद्धिराम सिंगोर, उपाध्यक्ष शैलेश शर्मा, चौबसिंह सूपा, श्रीराम सारथी, धीरज चौधरी, हंसराम गुर्जर, भूपेन्द्र नाथ, गयालाल शर्मा आदि कई वकील मौजूद रहे।