तहसीलदार-उपपंजीयक का कार्यभार मंत्रालयिक कैडर को देने का विरोध
बयाना, 31 अगस्त। सात सूत्रीय मांगों को लेकर शुरू हुई राजस्व सेवा परिषद के अधिकारी- कर्मचारियों की पेन डाउन स्ट्राइक गुरुवार को चौथे दिन भी जारी रही। राजस्व सेवा परिषद से जुड़े अधिकारी-कर्मचारियों ने चौथे दिन भी परिषद के पदेन अध्यक्ष तहसील अमित कुमार शर्मा के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय पर धरना देते हुए राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इसके साथी राजस्व परिषद के अधिकारी कर्मचारियों ने जिला कलेक्टर के नाम एसडीएम अमीलाल यादव को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में तहसीलदार और उप पंजीयक का चार्ज मंत्रालयिक कैडर को दिए जाने का विरोध करते हुए इसे नियम विरुद्ध बताया। उन्होंने तत्काल प्रभाव से मंत्रालयिक कैडर को दिए गए कार्यभार को हटाने की मांग की। धरना प्रदर्शन करते हुए राजस्व कर्मियों ने बताया कि मांगों को माने जाने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा आश्वासन दिए जाने पर कर्मचारियों ने महंगाई राहत कैम्पों में दोगुने उत्साह से काम किया था। लेकिन 4 महीने गुजर जाने के बावजूद एक भी मांग पर आदेश जारी नहीं होने से कर्मचारियों में खासा आक्रोश व्याप्त है। इस अवसर पर तहसीलदार अमित शर्मा, नायब तहसीलदार ममता चौधरी, बालस्वरूप धाकड़ और रणवीर सिंह, कानूनगो संघ के जिलाध्यक्ष महेंद्र पाराशर, पटवार संघ के अध्यक्ष रोहित जांगिड़, पूर्व अध्यक्ष देवीसिंह गुर्जर, गिरदावर कमल शौकिया,योगेंद्र कुमार, श्याम सुन्दर शर्मा, लक्ष्मण गुप्ता, आशीष सारस्वत, ओमप्रकाश, रामकृपाल, लेखराज, सचिन, रामरूप, टिंकू आदि मौजूद रहे।