स्वास्थ्य योजनाओं की क्रियान्विति के लिए सुधार व रिजल्ट के लिए काम हो- डा. मंजू
शाहपुरा जिला कलेक्टर डॉ.मंजू की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से आगामी 4 सितम्बर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाये जाने के बारे में विचार विमर्श करके रणनीति तैयार की। जिला कलेक्टर ने आवश्यक दिशा निर्देश देकर कहा कि सभी अधिकारी इस कार्य को प्राथमिकता से करें। जिला कलेक्टर डॉ मंजू ने बताया कि चार सितंबर को दवाई से वंचित रहे बच्चो को 11 सितंबर को फालोअप में दवाई खिलाई जायेगी। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी एवम बाल विकास अधिकारी महिला एवम बाल विकास विभाग को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के सफल क्रियान्वन एवम शत प्रतिशत बच्चो को दवाई खिलाने के लिए निर्देशित किया।
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के तहत जिले में 4 सितंबर को कृमि मुक्ति दिवस आयोजित कर 1 से 19 साल तक की उम्र के लक्षित बच्चों और किशोर-किशोरियों को कृमि नाशक दवाई खिलाई जाएगी। पेट में कीड़े (कृमि) से निजात दिलाने वाली यह दवा सभी सरकारी-प्राइवेट स्कूलों, मदरसों, कॉलेज, प्रशिक्षण संस्थानों ,आंगनबाड़ी केंद्र में विद्यार्थियों को और गैर-स्कूली बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों पर निशुल्क खिलाई जाएगी।
सीएमएचओ डॉ. घनश्याम चावला ने बताया कि बच्चों के पेट में कृमि संक्रमण एक आम संक्रमण है। जिसके कारण से पेट की आंतों में कृमि उत्पन्न होने से शरीर के पोषक तत्वों को वह खा जाते हैं। इसके कारण खून की कमी और कुपोषण के साथ ही बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास पर विपरीत प्रभाव पड़ता है।
बैठक में मुख्य चिकित्सा ए वम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ घनश्याम चावला ने चिकित्सा अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रदेशवासियों को कैशलेस ईलाज उपलब्ध करवाकर राजस्थान देशभर में मॉडल स्टेट बना है। इसे बरकरार रखने के लिए चिकित्सा संस्थानों में आने वाले मरीजों को मोटिवेशन प्रदान कर वंचित परिवारों का अधिकाधिक रजिस्ट्रेशन करा राज्य सरकार की महत्ःवाकांक्षी चिरंजीवी योजना में भी लाभ दिलवावे।
बैठक के दौरान जिला कलेक्टर डा. मंजू ने राज्य सरकार की अति महत्वांकाक्षी मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच व निःशुल्क दवा योजना, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार कल्याण कार्यक्रम, जननी सुरक्षा योजना, एवम राजश्री योजना एवम टीबी कन्ट्रोल प्रोग्राम आदि स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा कर स्वास्थ्य सेवाओं में नियमित रूप से सुधार कर बेहतर रिजल्ट प्राप्त करने के निर्देश चिकित्सा अधिकारियों को दिये। इस दौरान उन्होंने जिले के शत-प्रतिशत टीकाकृत बच्चों व गर्भवती महिलाओं के कवरेज का इन्द्राज करना इस दौरान टीकाकरण से वंचित बच्चों को वैक्सीन लगाने के साथ हीं टीकाकरण में आ रहे गेप को कम करने के निर्देश भी दिये। कुपोषित और अतिकुपोषित बच्चों को शाहपुरा जिला से निरंतर सुपरविजन करके आरबीएसके टीम द्वारा उचित इलाज मुहैया कराने और आशा एएनएम आगनवाड़ी कार्यकर्ता को प्रक्षिशण देने के लिए निर्देशित किया।
बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 घनश्याम चावला ने विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा करते हुए विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति रिपोर्ट के बारे में जिला कलेक्टर को अवगत करवाया। बैठक के दौरान एसीएमएचओ डॉ0 मनीष सक्सेना, आरसीएचओ डॉ0 भागीरथ मीणा सहित उप मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुकेश तिवाड़ी सहित खण्ड स्तर से समस्त बीसीएमओ, बीपीएम, बी च एस, एस टी एस आर बी एस के सीएचसी इंचार्ज एवं अन्य स्वास्थ्य कार्मिक बैठक में उपस्थित थे।