राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिखायेंगे रथ को हरी झंडी
सवाई माधोपुर, 31 अगस्त (राजेश शर्मा) भारतीय जनता पार्टी की 2 सितंबर को त्रिनेत्र गणेश मंदिर के दर्शन कर निकलने वाली परिवर्तन संकल्प यात्रा के कार्यक्रमो की जानकारी को लेकर गुरुवार को होटल अनुराग पैलेस में एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई |
मीडिया से रूबरू होते हुए भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और यात्रा के प्रदेश संयोजक अरुण चतुर्वेदी, दौसा सांसद एवं भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य जसकौर मीणा,भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील दीक्षित ने 18 दिन चलने वाली परिवर्तन यात्रा के कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी ।
यात्रा संयोजक अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि 2 सितंबर को प्रातः 11 बजे जिला मुख्यालय स्थित दशहरा मैदान स्टेडियम में आयोजित विशाल जन सभा के बाद प्रारंभ होने वाली परिवर्तन संकल्प यात्रा रथ को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे । उन्होंने बताया कि जन सभा से पूर्व त्रिनेत्र गणेश मंदिर रणथंभौर में मेरे सहित अनेक पार्टी नेता मंत्रोच्चार के साथ गणेश जी कीपूजा अर्चना करेंगे, उसके बाद यात्रा का रथ दशहरा मैदान सभा स्थल पहुंचेगा जहा ।
जन सभा के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा रथ को रवाना करेंगे |
संयोजक ने बताया कि परिवर्तन संकल्प यात्रा के शुभारंभसे पूर्व होने वाली जन सभा में 50 हजार से अधिक लोगो की उपस्थिति तय की गई है। सभा में पूर्व मुख्यमंत्री औरभाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सहित कोर कमेटी के सदस्य और केंद्रीय मंत्री शामिल रहेंगे | जनसभा 11 बजे प्रारम्भ होगी उसके बाद रथ को नड्डा हरी झंडी दिखाकर पांच से सात किलोमीटर तक रथ पर सवार होकर यात्रा के साथ चलेंगे |
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 2 सितंबर को हेलीकॉप्टर से सवाई माधोपुर पहुंचेंगे जहा हेलीपेड पर कार्यकर्ताओ द्वारा गर्मजोशी के साथ उनका अभिनंदन किया जायेगा | नड्डा हेलीपेड से सीधे सभा स्थल पहुंचेंगे।
सांसद जसकौर मीणा, जिलाध्यक्ष सुशील दीक्षित ने भी प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि परिवर्तन संकल्प यात्रा 18 दिन चलेगी और लगभग कई विधानसभा क्षेत्रों से होते हुए 19 को जयपुर पहुंचेगी ।
उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान जगह जगह कई वर्गो, संस्थाओं, मोर्चो, कार्यकर्ताओ द्वारा भव्य स्वागत किया जायेगा | यात्रा के मार्गों पर चिन्हित जगहों पर छोटी आमसभा, नुक्कड़ स्वागत आदि होंगे और प्रत्येक दिन सांयकाल जहा यात्रा का विश्राम रहेगा वहा सभा आयोजित की जायेगी |