शाहपुरा में सत्रारंभ वाकपीठ का शुभारंभ
शाहपुरा ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के संस्था प्रधानों की दो दिवसीय वाकपीठ का उद्घाटन शुक्रवार को राठौर फार्म हाउस में समारोह पूर्वक किया गया।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारका प्रसाद पारीक की मौजूदगी में आयोजित सत्रारंभ वाकपीठ के उद्घाटन समारोह में बतौर अतिथि के रूप में शिक्षाविद जयदेव जोशी, एवीएनएल के सहायक अभियंता धर्मराज बैरवा, पार्षद राजेश सोलंकी, भाजपा नेता लालाराम बेरवा मौजूद रहे।
आयोजक विद्यालय रहड़ की संस्था प्रधान इंदु धूपिया ने सभी का स्वागत किया। वाकपीठ के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश वैष्णव ने वाकपीठ के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी। विभिन्न विषयों पर संस्था प्रधानों ने अपनी अपनी वार्ता प्रस्तुत की। इसमें आज प्रथम दिन देबीलाल बेरवा, सच्चिदानंद टेलर, सांवरिया शर्मा, सरिता जैन, अरुण हाडा, अभिलाषा जोशी, कैलाश चंद्र मेहडु, मोहनलाल बलाई, उषा शर्मा, जमुना सुंडा ने अपनी अपनी वार्ताएं प्रस्तुत की। इसके अलावा अपराह्न के सत्र में समूह चर्चा का कार्यक्रम भी किया गया। उद्घाटन समारोह में वक्ताओं ने सभी संस्था प्रधानों से राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की क्रियान्वित में सक्रिय सहयोग का आह्वान करते हुए कहा कि विद्यालयों में शैक्षिक उन्नयन के माहौल के लिए भी सक्रिय सहयोग करें। वाकपीठ सचिव सुनीता समदानी ने आभार ज्ञापित किया।