गंगापुर सिटी पट्टा प्रकरण स्टेम चोरी मामला
कोर्ट आदेश के बाद भी एक वर्ष से डिप्टी एसपी ने नहीं की कोई जाँच – राजा भईया
गंगापुर सिटी 1 सितम्बर। हिंदुस्तान शिवसेना के राष्ट्रीय प्रमुख और दिल्ली हाई कोर्ट के वरिष्ठ वकील राजेन्द्रसिंह तोमर राजा भईया ने बताया की नव गठित जिले गंगापुर सिटी में पट्टों की स्टाम्प ड्यूटी चोरी के मामले में कोर्ट के आदेश के बाद भी अभी तक कोई जांच नहीं की गई है।
राजा भैया ने बताया कि जनहित मे उन्होने एक इस्तगासा गंगापुर सिटी मे पिछले वर्षों मे किये गये पट्टों की स्टेम्प ड्यूटी चोरी के संदर्भ मे एसीजेएम की कोर्ट मे दर्ज कराया था, प्रकरण मे लगे गंभीर आरोपों को और सभी सबूतों को देखते हुए न्यायालय ने प्रकरण की जाँच एसपी के माध्यम से गंगापुर सिटी के डिप्टी एसपी को सीआरपीसी की धारा 202 के तहत 25 जुलाई 2022 को सौप कर प्रत्येक दस दिनों मे जाँच रिपोर्ट न्यायलय मे दाखिल करने के आदेश दिए थे।
परन्तु बार बार कोर्ट मे तारीखे लगने के बावजूद भी तत्कालीन व वर्तमान जाँच अधिकारिय (डिप्टी एसपी) ने कोई जाँच रिपोर्ट आज तक भी आदतल मे पेश नहीं की। अदालत मे पेशी के दौरान वर्तमान डिप्टी एसपी गंगापुर सिटी व जाँच अधिकारी ने फिर से जाँच के लिए समय मांगा जिस पर अदालत ने भी काफी नाराजगी जाहिर की। साथ ही साथ शिकायतकर्ता एडवोकेट राजा भईया ने भी दुःखी व परेशान हो कर इस बाबत एक वर्ष तक डिप्टी एसपी द्वारा कोई जाँच इस प्रकरण मे ना करने पर उनके खिलाफ एक लिखित शिकायत जिले की नवनियुक्त डीएम और एसपी को करते हुऐ उनके विरुद्ध विभागीय जाँच कराने के साथ ही नियमानुसार उचित कानूनी कार्यवाही करने व इस पूरे प्रकरण की जाँच का सुपरविजन उनके (डीएम, एसपी) द्वारा करने की मांग की है। प्रकरण मे अदालत के समक्ष अब अगली सुनवाई 30 अक्टूबर को होनी है।