मेरी माटी मेरा देश के तहत लेडियारी मंडल सहित यमुनानगर के 20 मंडलो पर रविवार को बैठक हुई सम्पन्न
प्रयागराज। देश के स्वतंत्रता एवं रक्षा हेतु अपना सर्वोच्च वलिदान करने वाले भारत माता के वीर सपूतों-शहीदों के घरों की मिट्टी सर माथें पर लगाकर नमन् और वंदन करतें हुए कलशों में लेना गौरव का पल होगा, जिसें गंवाना नहीं है उक्त बातें लेड़ियारी मंडल के वघोल मंदिर परिसर में मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने रविवार को सायं “मेरी माटी मेरा देश” के तहत कार्यकर्ताओं के बैठक को संबोधित करते हुए कही और आगे बताया कि प्रत्येक गांवों के प्रत्येक घरो से एक-एक मुठ्ठी मेरी माटीं को कलश में एकत्रित करते हुए टोलियों के साथ राष्ट्रीय ध्वजों को लेकर भारत माता की जयकार व वन्देमातरम् करते हुए चलना होगा। युवाओं को सर्वोच्च वलिदानियो के गौरवगाथा को बताने का अवसर जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अमृतकाल के तहत दिया है उसे हम सब को हर-हाल में निभाना है। दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने आगे बताया कि प्रत्येक गांव में 75 पौधे लगाकर अमृत वाटिका बनाना, प्रधानमंत्री के संदेश का शिलापट्ट विद्यालय की दीवारों पर लगवाना,पंच प्रण प्रतिज्ञा का सामूहिक कार्यक्रम कराना आदि के विषय में सभी कार्यक्रमों में कार्यकर्ताओं को शामिल होने की बातें बताई। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष लेड़ियारी श्यामबाबू केशरी ने करते हुए अतिथियों कार्यकर्ताओं का स्वागत एवं अंत में आभार प्रकट किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अशोक पाण्डेय, राकेश द्विवेदी, शत्रुघ्न पांडेय, सूर्य प्रताप सिंह,मनीष पांडेय,बब्बू तिवारी, भूषण दत्त, सनातन मिश्र, तारकेश्वर पाल, कुसुम देवी, अरविंद पाण्डेय,हरेकृष्ण तिवारी आदि के साथ शक्ति केंद्र प्रभारी, शक्ति केंद्र संयोजक, मंडल पदाधिकारी वरिष्ठ वर्तमान व पूर्व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि रविवार को यमुनापार जिले के वीसों मंडलों में बैठक सम्पन्न हुई। जिलाध्यक्ष विभवनाथ नाथ भारती ने लालापुर मंडल में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे। जिला संयोजक व जिला महामंत्री राजेश शुक्ला ने आगामी योजनाएं बना ली है।