गरीब ग्रामीण कर रहा पुकार मेरी भी सुनो सरकार ग्राम प्रधान छीन रहा मेरी रोजी-रोटी
प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर विकासखंड शंकरगढ़ क्षेत्र के जोरवट गांव के गरीब ग्रामीण चंद्रशेखर ने नौकरी से निकलवाने एवं रोजी रोटी पर संकट खड़ा करने का ग्राम प्रधान पर आरोप लगाया है। हर 5 वर्ष में ग्रामीण गांव की सरकार अपनी स्वेच्छा से चुनते हैं कि गांव का विकास हो सके लोगों को रोजी-रोटी मुहैया हो सके। लेकिन विकासखंड शंकरगढ़ में अजीबोगरीब उलटी गंगा बहती नजर आ रही है। जहां चुनाव में वोट न देने का मुद्दा बनाकर ग्राम प्रधान जोरवट अपने ही गांव के एक गरीब ग्रामीण चंद्रशेखर को परेशान करते जा रहे है। ग्रामीण चंद्रशेखर ने ग्राम प्रधान पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपनी व्यथा मीडिया से बताया कि हम बहुत गरीब आदमी हैं साहब किसी तरह पास के अल्ट्राटेक कंपनी में गुजर बसर के लिए 350 रुपए प्रतिदिन की हिसाब से नौकरी कर घर परिवार चलाते हैं। लेकिन चुनाव के समय में वोट न देने का आरोप लगा कर प्रधान दुश्मन बन बैठे हैं। तरह-तरह के षड्यंत्र रच कर परेशानी में डाल रहे हैं ना तो कोई सरकारी सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं , और ना ही नौकरी करने दे रहे हैं।दूसरी तरफ नौकरी से भी निकलवाने का पूरा षड्यंत्र रच रहे हैं जिसकी शिकायत श्रम विभाग के उच्च अधिकारियों से कर न्याय की गुहार लगाई है।
इस बाबत जब ग्राम प्रधान जोरवट फैजान अहमद से बात की गई तो उनका कहना था कि मेरे ऊपर ग्रामीण चंद्रशेखर द्वारा लगाए गए आरोप तथ्यहीन व बुनियाद हैं जो जांच का विषय है।आरोपी का आधार कार्ड एग्जिट हो जाने की वजह से मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पाई हैं ग्रामीण चंद्रशेखर पात्र हैं टेक्निकल फाल्ट ठीक होने के बाद सुविधा मुहैया हो पाएंगी रही बात नौकरी की तो ना मैं किसी को नौकरी दे सकता हूं ना किसी की नौकरी ले सकता हूं।कंपनी से क्यों निकाला जा रहा है यह कंपनी का विषय है।