जेल में सिपाही से डरा माफिया मुख्तार अंसारी, न दिन में चैन, न रात में नींद, लगाई सुरक्षा की गुहार
बांदा।जरायम की दुनिया का बेताज बादशाह माफिया मुख्तार अंसारी को बांदा जेल में अपनी हत्या का डर सता रहा है। मुख्तार को न तो रात में नींद आ रही है न दिन में चैन है।मुख्तार ने कोर्ट से सुरक्षा की गुहार लगाई है।मुख्तार की विशेष न्यायाधीश दिनेश चौरसिया की अदालत में तीन मामलों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी हुई थी।पेशी में मुख्तार ने जेल में अपनी हत्या की आशंका जताते हुए कोर्ट से सुरक्षा प्रदान करने की गुहार लगाई है।सोनभद्र से तबादला होकर बांदा जेल में आए एक सिपाही से माफिया मुख्तार अंसारी ने अपनी जान को खतरा बताया है। मुख्तार ने आरोप लगाया है कि जेल प्रशासन उससे मिलकर उसकी हत्या करवा सकता है। बता दें कि मुख्तार अंसारी की लिखित शिकायत पर 13 और 20 सितंबर को कोर्ट में सुनवाई होगी।अब देखना होगा कि कोर्ट मुख्तार के इस डर पर क्या प्रतिक्रिया देती है।बता दें कि बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी को हर समय हत्या होने का डर सता रहा है।मुख्तार के इस डर के पीछे एक सिपाही है।बताया जा रहा है कि बांदा जेल में सोनभद्र से तबादला होकर एक नया सिपाही आया है।इसी सिपाही से मुख्तार ने अपनी जान को खतरा बताया है।मुख्तार ने लिखित में कोर्ट में शिकायत दी है।