श्री जवाहर प्रदर्शनी बृज यात्रा मेलें का आयोजन 13 सितंबर से


15 सितंबर को जलमहल परिसर में चलेंगे रंगीन फब्बारें एवं नेहरु पार्क में होगा अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन

पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह के मुख्य आतिथ्य में 16 सितंबर को कुश्ती दंगल का होगा आयोजन

डीग 10 सितंबर – रियासत काल से चला रहा आ श्री जवाहर प्रदर्शनी एवं बृज यात्रा मेलें का 13 सितंबर से 23 सितंबर तक आयोजन होगा।
नगर परिषद डीग के सभापति निरंजन लाल टकसालिया ने जानकारी देते हुए 13 सितंबर को मेलें का ध्वाजारोहण के साथ शुभारंभ होगा।जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर डीग शरद मेहरा एवं विशिष्ट अतिथि हरि चैतन्य पुरी जी महाराज कामां वाले होंगे।
यह कार्यक्रम होंगे आयोजित – टकसालिया ने बताया कि 13 सितंबर को स्थानीय कवि सम्मेलन,
14 सितंबर को नोटंकी,15 सितंबर को जलमहल परिसर में रंगीन फब्बारें व अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन तथा 16 सितंबर को कृषि उपज मण्डी परिसर में अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल,ढोला गायन,17 सितंबर को जल महल परिसर में रंगीन फब्बारें व चरकुला सांस्कृतिक कार्यक्रम,18 सितंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेलकूद ,19 सितंबर को नोटंकी,20 को वालीबुड नाईट,21 को रोशनी सजावट निरीक्षण,व सांस्कृतिक कार्यक्रम,22 को रागनी कार्यक्रम,23 को समापन समारोह व पुरुस्कार वितरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।

विराट कवि सम्मेलन में यह कवि रहेंगे मौजूद – डां .हरिओम पंवार,सुरेश अलबेला,डां.श्लेष गौतम,कविता तिवारी,जानी वैरागी,अभिराम पाठक ,हेमन्त पाण्डेय,दीपका माही,प्रवेन्द्र पंडित, सुरेन्द्र सार्थक अपनी कविताएं पढ़ेगें।

यह भी पढ़ें :  इग्नू अध्ययन केंद्र पर इंडक्शन मीटिंग संपन्न

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now