जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया जघीना पंचायत बूथ का निरीक्षण
भरतपुर, 10 सितंबर । जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु ने सेवर पंचायत समिति के गॉव जघीना में ग्राम पंचायत बूथ का निरीक्षण कर 10 सितंबर 2023 को मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने, हटवाने एवं संशोधन के लिए द्वितीय विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत आयोजित किए गए विशेष अभियान में अपनाई जा रही प्रक्रिया का जायजा लेकर बीएलओ एवं सुपरवाइजर को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित बीएलओ को फॉर्म 6,7,8 की जानकारी मतदाताओं को विस्तार से देते हुए मतदाता सूची को अपडेट करने को कहा, साथ ही उन्होंने उपस्थित मतदाताओं से संवाद कर बताया कि 19 सितंबर तक मतदाताओं के दावे एवं आपत्तियां बीएलओ द्वारा बूथ केंद्रों पर प्राप्त किए जायेंगे। उन्होंने बीएलओ को सर्वे कर 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष के होने वाले युवाओं का नाम मतदाता सूची में जुड़वाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंनंे कहा कि मतदान करना आपका अधिकार व जिम्मेदारी दोनों हैं इसके लिए अन्य लोगों को भी जागरूक करें और लोकतंत्र के उत्सव में भागीदार बनें। उन्होंने आमजन को स्वीप के उद्देश्यों जिनमें वोटर टर्न आउट को बढ़ाना, मतदान के दौरान लोकतंत्र की गरिमा को बनाये रखना, जैण्डर गैप को कम करना, कोई भी मतदाता मतदान करने से न छूटे यह सुनिश्चित करना, प्रत्येक मतदाता के लिए पंजीयन एवं सुविधाजनक बनाना, दिव्यांगों एवं बुजुर्गों के लिए सुविधा उपलब्ध करवाना, पोलिंग बूथवाईज मैपिंग कराना, प्रत्येक मतदान केन्द्र पर ईवीएम एवं वीवीपैट का प्रभावी प्रदर्शन करने सहित स्वतंत्र, भयमुक्त, निष्पक्ष, प्रलोभन मुक्त नैतिक मतदान सुनिश्चित करने आदि के बारे में विस्तार से बताया।
इस दौरान सीईओ जिला परिषद एवं जिला नोडल स्वीप दाताराम, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एस.डी.एम.) भरतपुर सृष्टि जैन, तहसीलदार ताराचंद सैनी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।