हॉकी में राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल सूरौठ की टीम बनी चैंपियन, फुटबॉल में जगर ने बाजी मारी
सूरौठ । तहसील मुख्यालय पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल के खेल मैदान में चल रही 67 वीं जिला स्तरीय माध्यमिक/ उच्च माध्यमिक खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान रविवार को कई रोमांचक मैच खेले गए। मैचों का दर्शकों ने खूब लुत्फ उठाया। प्रतियोगिता के दौरान हॉकी 17 वर्ष एवं 19 वर्ष में राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल सूरौठ की टीम चैंपियन रही। फुटबॉल 17 वर्ष में राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल जगर की टीम विजेता रही तथा फुटबॉल 19 वर्ष में राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल मुकुंदपुरा की टीम सिरमौर रही।प्रतियोगिता संयोजक सोहन सिंह मीणा एवं वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक वीरेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरौठ के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में हॉकी 17 वर्ष का फाइनल मुकाबला राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल सूरौठ एवं विवेकानंद उच्च माध्यमिक स्कूल सूरौठ के बीच खेला गया जिसमें राजकीय स्कूल सूरौठ की टीम 4-2 से विजेता रही। इसी तरह हॉकी 19 वर्ष में भी विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल सूरौठ की टीम को हराकर राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल सूरौठ की टीम चैंपियन बनी। फुटबॉल 17 वर्ष का फाइनल मैच राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल जगर एवं सेंट फ्रांसिस सीनियर सेकेंडरी स्कूल कांचरौली के बीच खेला गया जिसमें जगर की टीम ने 2-1 से जीत दर्ज कर परचम फहराया। फुटबॉल 19 वर्ष का फाइनल मुकाबला राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल मुकुंदपुरा एवं राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल सूरौठ की टीम के बीच खेला गया जिसमें मुकुंदपुरा की टीम तीन एक से विजयी रही। इसी तरह फुटबॉल 17 वर्ष के लीग मैचों में जगर ने चंदीला एवं बाजना कला ने नांगल दुर्गसी टीम को हराया। शारीरिक शिक्षक योगेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि प्रतियोगिता का समापन 11 सितंबर को किया जाएगा।