जिला स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह छत्ता भवन डीग में किया आयोजित
जिला स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह छत्ता भवन डीग में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी नीलकमल गुर्जर ने की। इस कार्यक्रम में नारायण स्वरूप पाराशर निवासी डीग को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दिदावली में ₹500000 की लागत का कक्ष निर्माण करने के लिए सम्मानित किया गया। करन सिंह निवासी शीशबाडा को एक कक्षा कक्ष लगभग चार लाख की रुपए की लागत का निर्माण करने के लिए सम्मानित किया गया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दिदावली के भामाशाह नारायण स्वरूप पाराशर को प्रेरित करने के लिए मोनिका शर्मा व्याख्याता राउमावि दिदावली को प्रेरक के रूप में सम्मानित किया गया। धीरेंद्र कुमार शर्मा प्रधानाचार्य राउमावि नंदेरा को विद्यालय में 155000 का सहयोग करने के लिए भामाशाह के रूप में सम्मानित किया गया । सभी सम्मानित भामाशाहों को श्रीफल, शॉल ,प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में इन विद्यालयों के एसडीएमसी सदस्य एवं अन्य अभिभावक भी उपस्थित रहे। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दिदावली प्रधानाचार्या निशा शर्मा एवं लालl मनोहर लाल स्कूल डीग की प्रधानाचार्या सुमित्रा धांधेल भामाशाह पूर्व CDPOमोहन स्वरूप पाराशर उमेश पाराशरदेवेंद्र पाराशरसुबोध पाराशर एडवोकेटकोई भी माल साफा पहनकर सम्मानित किया गयामोनिका शर्माको प्रेरक के रूप मेंसम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र सिंह शारीरिक शिक्षक एवं संयोजन दीपक शर्मा ने किया।