सहकारिता विभाग का सदस्यता महाअभियान आगामी 30 सितम्बर तक
प्रयागराज। प्रदेश में साधन सहकारी समितियों को कंप्यूटरीकृत किया जा रहा है। इसका नाम भी बदलकर अब बी – पैक्स (बहु – उद्देश्यीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति) कर दिया गया है। यह समितियां सिर्फ खाद और बीज तक ही सीमित नहीं रहेंगी। प्रदेश सरकार इसे बहुउद्देशीय बना रही है। सहायक विकास अधिकारी सहकारिता शंकरगढ़ लल्लन प्रसाद एवं शाखा प्रबंधक सुनील मिश्रा ने बताया कि किसानों को समृद्ध बनाने उनको विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराने व ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा सहकारिता विभाग का सहकार से समृद्धि बी- पैक्स सदस्यता महाअभियान 1 सितंबर से चालू हुआ है और यह सदस्यता महाअभियान अभी 30 सितम्बर 2023 तक संचालित किया जा रहा है। इलाहबाद डिस्ट्रिक्ट कॉपरेटिव बैंक शाखा शंकरगढ़ से सम्बन्ध नौ बी – पैक्स समिति हैं । नौढ़िया उपरहार, शंकरगढ़, बड़गडी, अकौरिया, सुरवल साहनी, गोइसरा, अतरसुइया, भारत नगर और शिवराजपुर इन समितियों के वालंटियर सदस्यता महाअभियान में सदस्य बनाने हेतु कार्य कर रहे हैं उक्त समितियों से सदस्य बनकर भविष्य में होने वाले लाभकारी योजनायों का लाभ उठायें। इस अवसर पर बी-पैक्स सदस्यता अभियान से जुड़ने के लिये ऑनलाइन पोर्टल https://wwwpacsmember.in/ पर आवेदन कर आवेदक सदस्यता शुल्क और शेयर की धनराशि आनलाइन जमा कर सदस्य बन सकेंगे। और टोल फ्री नंबर 1800212884444 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं। और विस्तार से जानकारी देते हुए नये सदस्य बनाने की प्रक्रिया पर प्रकाश डाला और इस अभियान में पुराने सदस्यों से भी प्रत्येक सदस्य से 221 रुपये अंशधन के रूप में धनराशि जमा कराने की अपेक्षा की गई। जिससे भविष्य में बनाये गये सादस्ययों को उर्वरक, उन्नतशील बीज, कृषि मशीनरी, कीटनाशक, मत्स्य पालन, पशुपालन, कीटनाशक यंत्र, मधुमक्खी पालन, कुकुट पालन, बागवानी, बकरी पालन, फल सब्जी उत्पादन आदि विकास कार्यो के लिए तीन प्रतिशत ब्याज की दर पर फसली ऋण सहित अन्य कई लाभ दिए जाएंगे। पैक्स के माध्यम से 300 से अधिक ई-सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी।